टनकपुर और बनबसा क्रय केंद्रों में नहीं हुई गेहूं की खरीद
टनकपुर और बनबसा के गेहूं क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी है। किसानों ने बताया कि एमएसपी 2425 रुपये है, लेकिन बाजार में गेहूं की कीमत इससे अधिक है। इस कारण किसान अपने गेहूं को खुले...

टनकपुर। टनकपुर और बनबसा के गेहूं क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद नहीं हो सकी है। दरअसल एमएसपी बाजार भाव से कम होने से किसान क्रय केंद्रों में गेहूं की बिक्री नहीं कर रहे हैं। टनकपुर और बनबसा में बीते एक अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये तय किया गया है। लेकिन बाजार में इससे अधिक दाम में गेहूं की खरीद हो रही है। इस वजह से किसान इन केंद्रों को गेहूं की बिक्री करने के बजाय खुले बाजार में गेहूं बेच रहे हैं। विपणन अधिकारी भगवंत सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रों में अब तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।