Congress Strengthens Organization in P Singhbhum District with New Appointments प०सिंहभूम जिला के सभी प्रखण्ड तथा नगर में कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCongress Strengthens Organization in P Singhbhum District with New Appointments

प०सिंहभूम जिला के सभी प्रखण्ड तथा नगर में कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त

चाईबासा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने पार्टी को सशक्त करने के लिए सभी प्रखण्ड में तीन माह के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। यह निर्णय कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अनुशंसा पर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 10 April 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
प०सिंहभूम जिला के सभी प्रखण्ड तथा नगर में कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त

चाईबासा। प०सिंहभूम जिला में कांग्रेस संगठन को और सशक्त करने , कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन तथा पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास द्वारा किए गए अनुशंसा के आलोक में सभी प्रखण्ड में तीन माह तक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है । प्रखण्ड तथा नगर के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक निम्म्वत है ।

बंदगांव मांगु हो , चक्रधरपुर रमेश सिंह , सोनुवा राजेन्द्र पुरती , गोईलकेरा आतीश गागराई , मनोहरपुर राजेश चौरसिया , आनन्दपुर जय प्रकाश महतो , गुदड़ी लियोनार्ड बोदरा , नोवामुण्डी मो० आबीद हुसैन , जगन्नाथपुर यशवीर बिरुवा , मझगांव मायाधर बेहरा , कुमारडुंगी रविन्द्र बिरुवा , तांतनगर कैरा बिरुवा , मंझारी बालेमा कुई , हाटगम्हरिया मासुम रजा , चाईबासा सदर मोहन सिंह हेम्ब्रम , झींकपानी जानवी कुदादा , टोंटो पूर्ण चन्द्र कायम , खूंटपानी अशोक बारिक , चाईबासा नगर राजेश शुक्ला , चक्रधरपुर नगर अशरफुल होदा को नियुक्त किया गया है । गुरुवार को इस आशय की जानकारी प्रेस को कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने दी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।