ayurvedic 7 health benefits of tendu fruit in hindi weight loss diabetes immflamation immunity वजन घटाने से लेकर सूजन तक, ये हैं तेंदू फल के 7 गजब के फायदे
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलवजन घटाने से लेकर सूजन तक, ये हैं तेंदू फल के 7 गजब के फायदे

वजन घटाने से लेकर सूजन तक, ये हैं तेंदू फल के 7 गजब के फायदे

  • Tendu Fruits Health Benefits: तेंदू फल स्वाद में मीठा और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस फल के नियमित सेवन से डायबिटीज से लेकर मोटापे तक की छुट्टी की जा सकती है।

Manju MamgainTue, 8 April 2025 02:00 PM
1/7

सेहत के लिए तेंदू फल के 7 फायदे

आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटियों और फलों का जिक्र किया जाता है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। ऐसा ही एक फल का नाम तेंदू है। पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर तेंदू फल खासतौर पर जंगलों में उगता है। जिसे अंग्रेजी में 'Persimmon' के नाम से भी जाना जाता है। बता दें, तेंदू फल स्वाद में मीठा और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस फल के नियमित सेवन से डायबिटीज से लेकर मोटापे तक की छुट्टी की जा सकती है। Pic Credit: Nikitayukon pinterest

2/7

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए बेहतर

तेंदू फल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। जो इम्यूनिटी को बूस्ट करके शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। Pic Credit: Freepik

3/7

पाचन तंत्र को बनाए रखे स्वस्थ

तेंदू फल में मौजूद फाइबर पाचन को बेहतर बनाकर कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। Pic Credit: Freepik

4/7

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

तेंदू फल में मौजूद पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करके हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं इसमें मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। Pic Credit: Freepik

5/7

वेट लॉस

तेंदू फल में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की अधिकता होती है, जो वेट लॉस में मदद कर सकती है। Pic Credit: Freepik

6/7

सूजन और घाव में राहत

तेंदू फल के जीवाणुरोधी और सूजनरोधी गुण सूजन कम करके घाव को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। Pic Credit: Freepik

7/7

बालों को मजबूती

तेंदू फल में मौजूद विटामिन ए और ई त्वचा को स्वस्थ रखकर बालों को मजबूती प्रदान करती है। Pic Credit: Freepik