Latest Fancy summer special suit neckline and sleeves design for stylish look सूट को फैंसी लुक देंगे गले और स्लीव्स के ये डिजाइन, गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट चॉइस
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसूट को फैंसी लुक देंगे गले और स्लीव्स के ये डिजाइन, गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट चॉइस

सूट को फैंसी लुक देंगे गले और स्लीव्स के ये डिजाइन, गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट चॉइस

  • गर्मियों के लिए आप अभी से कॉटन के सूट स्टिच करा सकती हैं। यहां कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिए गए हैं, जो आपके सूट के स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रहेंगे।

Anmol ChauhanFri, 14 March 2025 06:52 PM
1/7

गर्मियों के सिलवाएं कॉटन सूट

हर इंडियन लड़की के वॉर्डरोब में सूट तो शामिल होते ही हैं। इसके पीछे का कारण यह भी कि ये देखने में स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल और ईजी टु कैरी होते हैं। खासतौर से गर्मियों के लिए तो सूट परफेक्ट डेली वियर ऑप्शन हैं। गर्मियों ने अब दस्तक दे दी है, ऐसे में आप अभी से कॉटन के कुछ सूट स्टिच करा कर रख सकती हैं। यहां कुछ स्लीव्स और नेकलाइन के फैंसी पैटर्न दिए गए हैं, जो सूट को बहुत फैंसी लुक देंगे।

2/7

नेक को दें स्टाइलिश लुक

सूट की बैक के लिए आप ये फैंसी नेक डिजाइन चूज कर सकती हैं। बैक पर डोरी को जिग-जैग पैटर्न में अरेंज कर के बहुत ही स्टाइलिश नेक डिजाइन क्रिएट किया गया है, जिसमें आप हेवी लुक के लिए लटकन भी अटैच करा सकती हैं। (Image Credit: @mrslather_instagram)

3/7

स्वीहार्ट नेकलाइन के साथ फ्लोई स्लीव्स

सूट हो या ड्रेसेज, स्वीटहार्ट नेकलाइन देखने में हमेशा ही काफी अट्रैक्टिव लगती है। स्ट्रेट फिट कॉटन कुर्ता के साथ आप इस तरह की नेकलाइन और फ्लोई स्लीव्स डिजाइन करा सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के साथ साथ गर्मियों में ये आपको कंफर्ट भी देंगी। (Image Credit: @labelsim)

4/7

स्टाइलिश सूट डिजाइन

कॉटन के सूट के साथ आप कुछ इस तरह की फैंसी नेकलाइन डिजाइन करवा सकती हैं। ये काफी यूनिक लगेगा और साथ ही डेली वियर के लिए परफेक्ट भी रहेगा। इसकी तरह आप भी बैलून स्टाइल स्लीव्स बनवा सकती हैं, ये आपके सूट को परफेक्ट लुक देगा। (Image Credit: beauty_fashionistt)

5/7

फैंसी नेकलाइन और स्लीव्स

अपने सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरह की नेकलाइन और स्लीव्स भी डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह की कुर्तियां डेली वियर से ले कर ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेंगी। पफ स्टाइल स्लीव्स आपके सूट को विंटेज और क्लासी लुक देंगी। (Image Credit: Pinterest)

6/7

ये डिजाइन भी है समर परफेक्ट

गर्मियों के लिए आप कॉटन के कुछ ऐसे सूट डिजाइन करा सकती हैं। ये ट्रेंडी नेकलाइन और स्लीव्स देखने में काफी स्टाइलिश लगेंगी। आप अपनी चॉइस के मुताबिक सिंपल सॉलिड रंग की कुर्तियों के साथ इस तरह मिक्स एंड मैच कर के फैंसी कुर्ता सेट डिजाइन कर सकती हैं। आप स्लीव्स पर कुछ इस तरह की लटकन अटैच करा कर इसे क्वर्की टच से सकती हैं। (Image Credit: beauty_fashionistt)

7/7

स्लीव्स और नेकलाइन पर अटैच कराएं लेस

अपने कुर्ते को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्लीव्स और नेकलाइन पर ये फैंसी पैटर्न भी बनवाया जा सकता है। इस तरह का ब्लॉक पैटर्न सूट को काफी ट्रेंडी लुक दे रहा है। ऑफिस और कॉलेज गोइंग हैं, तो कुछ ऐसे कुर्ते तो अपने वॉर्डरोब में शामिल कर ही लें। (Image Credit: beauty_fashionistt)