पार्टी का पत्रक वितरण कर योजनाओं की दी जानकारी
Balrampur News - ललिया संवाददाता। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर

ललिया संवाददाता। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी का पत्रक वितरण किया। साथ ही जनता से संवाद कर सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विधायक ने प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार के उपलब्धियों को बताया। कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ नियमानुसार तरीके से मिल रहा है। कहा कि ज्यादातर घरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिला है। जनसम्पर्क अभियान के तहत विधायक ने क्षेत्र के चौकाकलॉ, जोगिया कलॉ, लालपुर, टेढ़वा, दलपतपुर, मेढ़ईडीह, मंगराकोहल, सिटकिहवा, परसहवा, मदारगढ, बजरडीह, पिपरहवा, सुगानगर, करमैती आदि गाँव में जाकर लोगों से संपर्क कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बुद्धिसागर अवस्थी, अर्जुन जायसवाल, संतोष कुमार, जगदीश पासवान, प्रमोद जायसवाल, अंगनू, ओमप्रकाश, दीपक जायसवाल, रमेश कुमार, रजनीश, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।