Hardik Pandya on the Verge of Creating History During IND vs NZ Final in Most Sixes in ICC Champions Trophy 2025 List चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कौन है 'सिक्सर किंग'? हार्दिक के पास इतिहास रचने का 'फाइनल चांस'
Hindi Newsगैलरीखेलचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कौन है 'सिक्सर किंग'? हार्दिक के पास इतिहास रचने का 'फाइनल चांस'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कौन है 'सिक्सर किंग'? हार्दिक के पास इतिहास रचने का 'फाइनल चांस'

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के पास दुबई में 'सिक्सर किंग' बनने का आखिरी मौका होगा।

Md.Akram Sat, 8 March 2025 04:55 PM
1/5

हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक जबर्दस्त इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। हार्दिक इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल में ना सिर्फ टूर्नामेंट के नौवें संस्करण बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। हार्दिक को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 'सिक्सर किंग' बनने के लिए चार छक्कों की जरूरत हैं। वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक चार मैचों में पांच छक्के मारे हैं। साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने भी पांच सिक्स ठोके। वहीं, हार्दिक को सौरव गांगुली (17) का ओवरऑल सिक्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तीन छक्कों की दरकार है। उन्होंने कुल 15 छक्के लगाए हैं और दूसरे पायदान पर हैं।

2/5

अजमतुल्लाह उमरजई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 'सिक्सर किंग' फिलहाल अजमतुल्लाह उमरजई हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई ने नौवें सीजन में तीन मैचों में आठ छक्के लगाए। अफगानिस्तान लीग चरण से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

3/5

वैन डेर ड्यूसे

साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर ड्यूसेन संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। ड्यूसेन ने तीन मैचों में 7 छक्के मारे। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने भी तीन मुकाबलों में सात छक्के जमाए।

4/5

जोश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 6 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भारत के खिलाउ शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।

5/5

केएल राहुल

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 202 में अब तक चार मैचों में चार सिक्स जड़े हैं। पाकिस्तान के पेसर हारिस राउफ ने 2 दो मैचों में चार सिक्स उड़ाए। मेजबान पाकिस्तान लीग चरण से बाहर हो गया।