तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैच खेले हैं। उन्होंने इस मैच से पहले आठ मैचों में 6 विकेट चटकाए थे। हालांकि पावरप्ले में उन्होंने टीम को कई बार विकेट भी दिलाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए और दो विकेट भी लिए। बोल्ट ने मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया, जोकि जारी सीजन में कई मैचों में काफी विस्फोटक पारी खेल चुके हैं। इसके बाद बोल्ट ने आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। चाहर ने 4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए, जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर करने में असफल रही। चाहर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ईशान किशन और नितीश रेड्डी को अपना शिकार बनाया। वह मैच में सबसे किफायती गेंदबाज रहे। दीपक चाहर ने आईपीएल 2025 में 8 विकेट चटकाए हैं।
स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। सैंटनर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बीच के ओवरों में काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रन गति पर अंकुश लगा रखा था और हैदराबाद के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। सैंटरन ने जारी सीजन में सिर्फ चार विकेट लिए हैं लेकिन काफी कम लुटाए हैं।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे थे लेकिन पिछले दो मैचों में उन्होंने दमदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन की पारी खेली थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 46 गेंद में 70 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए। रोहित 15वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें ईशान मलिंगा ने आउट किया। रोहित ने आठ पारियों में 228 रन बनाए हैं।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में है। सूर्यकुमार ने जारी सीजन में नौ मैचों में 373 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वह 38 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार ने 19 गेंद में 40 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार की दमदार पारी की बदौलत ही मुंबई 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम करने में सफल रहा। सूर्यकुमार जारी सीजन में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वह एक बार भी सिंगल डिजिट में आउट नहीं हुए हैं।