ट्रक, बस व छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय
मधुबनी जिले में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। यात्रियों के लिए बसों और छोटे वाहनों के लिए मार्गों का विवरण दिया गया है। आपातकालीन वाहनों का...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर मालवाहक वाहन, ट्रक, बस, छोटी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निधारण जिला प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। दरभंगा से मधुबनी, सहरसा, सुपौल जाने के लिए यात्रि वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग : यात्री बसें : 06.00 से 03.00 बजे तक दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ (एनएच-27)-केवटी- औंसी- रहिका- जयनगर- तेनुआही बाजार- लदनिया- लौकहा- लौकही- नरहिया (एनएच-27)- सुपौल-सहरसा। छोटे वाहन: 07.00 से 03.00 बजे तक सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27)-घरौरा चौक- कोठी मोड- बिरौल- सहरसा- सुपौल। सुपौल, सहरसा से दरभंगा, मधुबनी जाने के लिए यात्रि वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग : यात्रि बसें: 06.00 से 03.00 बजे तक मधुबनी जिला के नरहिया (एनएच-27) -लौकही-लौकहा-लदनिया-जयनगर-रहिका- औंसी- केवटी- दिल्ली मोड़ (दरभंगा) एनएच-27।
छोटे वाहन : 07.00 से 03.00 बजे तक सुपौल जिला के भपटियाही मोड़ से सहरसा-बिरौल-कोठी मोड़-घरौरा चौक-सकरी ओवर ब्रिज (एनएच 27)-दरभंगा। आपातकालीन वाहनों का आवागमन नहीं रोका जाएगा ।
संपर्क के लिए नंबर: डीएसपी ट्रैफिक मधुबनी- 7260902540
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।