Anger and Grief in Ballia After Terror Attack in Jammu-Kashmir Candle March Held गम और गुस्सा के बीच कैंडल मार्च, पुतला फूंका, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsAnger and Grief in Ballia After Terror Attack in Jammu-Kashmir Candle March Held

गम और गुस्सा के बीच कैंडल मार्च, पुतला फूंका

Balia News - बलिया में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ गम और गुस्सा व्यक्त किया गया। बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और पुतला फूंका गया। भाजपा और व्यापार मंडल ने शहीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
गम और गुस्सा के बीच कैंडल मार्च, पुतला फूंका

बलिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के खिलाफ जिले में गम और गुस्सा है। बुधवार की शाम को विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। पुतला भी फूंका गया। नगर के शहीद पार्क चौक से भाजपा एवं फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। हाथ में मोमबत्ती लिए लोग ओक्डेनगंज चौराहा स्थित सेनानी उमाशंकर की प्रतिमा के पास पहुंचे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अरूण सिंह बंटू, अभिजीत सिंह अंकुर, अशोक गुप्त, अरविंद गांधी, घनश्याम दास जौहरी, रजनीकांत सिंह, टुनटुन सराफ, आकाश पटेल आदि थे।

उधर, दवा प्रतिनिधियों ने भी बुधवार की शाम शहीद पार्क चौक से कैंडल मार्च निकाला। विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस शहीद पार्क पहुंचे। इस दौरान आलोक मिश्र, मनोज श्रीवास्तव, कमलेश, अखिलेश, राकेश, देवेंद्र राय, सौरभ माथुर, अजीत, छोटन शर्मा आदि रहे।

हिसं सिकंदरपुर के अनुसार कस्बा स्थित बस स्टैंड चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला फूंका। इस दौरान अखिलेश सिंह गुड्डू, मंजय राय, गणेश सोनी आदि थे।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।