राजस्थान में आज से 3 दिन बारिश के आसार, येलो अलर्ट भी जारी; जानिए लोकेशन और डेट
- तीन दिन बारिश हो सकती है। हालांकि इस बीच आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना भी बनी हुई है। जानिए कहां-कहां बारिश हो सकती है।

राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। फरवरी माह में ठंडक भी कम देखने को मिल रही है। इस बीच राज्य में आज से बारिश की संभावना भी बनती दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में आज, कल और परसों लगातार तीन दिन बारिश हो सकती है। हालांकि इस बीच आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना भी बनी हुई है। जानिए कहां-कहां बारिश हो सकती है।
आज 17 फरवरी को राजस्थान के पूर्वी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार भरतपुर और जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अगर पश्चिमी इलाकों की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में रहे तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान बाड़मेर में(35 डिग्री) और न्यूनतम तापमान सांगरिया में(8.5) में दर्ज किया गया है।
कल 18 फरवरी को भी यही हाल रहने का अनुमान है। वहीं अगर 19 फरवरी की बात करें तो इस दिन अन्य इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दिन जयपुर और भरतपुर के अलावा राज्य के पश्चिमी इलाके में भी बारिश हो सकती है। बताया गया है कि इस दिन बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी इसके बाद फिर से मौसम के शुष्क हो जाने की बात कही गई है।
आपको बताते चलें कि 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं रहने वाला है। इस कारण यहां बादल छाए रहेंगे। इन बनती परिस्थितियों के कारण ही राजस्थान के इन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि आज 17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
केवल 19 तारीख को छोड़कर। 19 फरवरी को बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवाओं के चलने के साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है। अब राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां 17, 18 और 19 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साछ ही मेघगर्जन की संभावना बनी हुई है। वहीं इसके बाद आसमान के मुख्य तौर पर साफ रहने का अनुमान है।