deputy cm prem chand bairwa get death threat from jaipur central jail opposition raise question राजस्थान के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को यहां मिली लोकेशन; विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़deputy cm prem chand bairwa get death threat from jaipur central jail opposition raise question

राजस्थान के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को यहां मिली लोकेशन; विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। विधानसभा में जूली ने इस धमकी को बेहद चिंताजनक बताया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 27 March 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को यहां मिली लोकेशन; विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें जयपुर सेंट्रल जेल से दी गई है। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। विधानसभा में बोलते हुए जूली ने इस धमकी को बेहद चिंताजनक बताया।

सोशल मीडिया पर जूली ...विधानसभा में बोलते हुए जूली ने इस धमकी को बेहद चिंताजनक बताया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, "जयपुर सेंट्रल जेल से हमारे उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है। मुख्यमंत्री भजनलाल के बाद अब उपमुख्यमंत्री को भी जेल के अंदर से धमकी मिल रही है- यह राज्य की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर है। अगर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों के लिए क्या उम्मीद है?"

जूली ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री, यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। राज्य में अपराधी निडर हो गए हैं। इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए। अपराधी जेलों के अंदर मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए कैसे प्रबंधित कर रहे हैं?" रिपोर्ट में कहा गया है कि जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक धमकी भरी कॉल मिली, जिसे जयपुर सेंट्रल जेल में ट्रैस किया गया।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जेल के अंदर से किसने कॉल की। इस घटना ने एक बार फिर जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर चिंताओं को दोहराने का काम किया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बिजजू जॉर्ज जोसेफ ने मामले पर जानकारी दी, जबकि राजस्थान पुलिस ने एक विस्तृत जांच शुरू की है।

इससे पहले 23 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी। इस कॉल को लेकर पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए जेलर और दो कैदियों पर गाज गिरी थी। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। धमकी भरे कॉल की लोकेशन श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल में मिली थी। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाकर कॉल करने वाले को पकड़ लिया गया था।