apoorva mukhija spoken about the India Got Latent controversy Cries In Her Latest Video रोने लगीं अपूर्वा, बोलीं- जब पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने वाला वीडियो वायरल हुआ तब पापा का कॉल आया…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडapoorva mukhija spoken about the India Got Latent controversy Cries In Her Latest Video

रोने लगीं अपूर्वा, बोलीं- जब पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने वाला वीडियो वायरल हुआ तब पापा का कॉल आया…

  • अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पहला वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो में अपने फैंस से माफी मांगी है और कहा है कि उन्हें सबक मिल गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
रोने लगीं अपूर्वा, बोलीं- जब पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने वाला वीडियो वायरल हुआ तब पापा का कॉल आया…

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने बुधवार के दिन अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। वह बात करते-करते रोने लगीं और अपने फैंस से माफी मांगने लगीं।

अपूर्वा ने कहा, “मैं सच में लोगों काे एंटरटेन करने और उन्हें हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं। मैं कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं समझ गई हूं कि मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं आगे और बेहतर करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे और अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मुझे माफ कर दें।”

अपूर्वा अपने पिता के बारे में बात करते वक्त इमोशनल हो गईं। अपूर्वा ने बताया कि जब पुलिस स्टेशन से बाहर आने का उनका वीडियो वायरल हुआ, तब उनके पास उनके पिता का कॉल आया, लेकिन उन्होंने उनका कॉल नहीं उठाया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके पापा उनपर चिल्लाएंगे। जब उन्होंने कॉल नहीं उठाया तब उनके पिता ने उन्हें मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे उनके साथ खड़े हैं।

वीडियो में अपूर्वा ने ये भी कहा कि एक टैरो कार्ड रीडर ने उन्हें बताया कि उनके ऊपर किसी ने काला जादू किया था और वह इससे सहमत हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं विदेश चली गई तो काला जादू खत्म हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।