कपिल शर्मा का नया लुक देखकर दंग रह गए फैंस, कमेंट बॉक्स में बोले- गरीब दिखने लगे, पहले ही ठीक थे
- कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए तो फैंस के बीच इसकी वजह को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कई लोगों ने इस बारे में भी अपनी राय रखी कि वह पहले ज्यादा अच्छे लग रहे थे या अब।

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' को लेकर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी किंग हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उनका लुक काफी बदला हुआ था। कपिल शर्मा ने अपना वजन काफी कम कर लिया है। दर्शकों को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर खूब गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा का यह लुक देखकर फैंस दंग रह गए। एक पापाराजी ने उनके इस नए लुक का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया तो कमेंट सेक्शन में लोग उनके अचानक हुइ इस वेट लॉस की वजह पूछते दिखे।
कपिल का घटा वजन देखकर शॉक्ड फैंस
कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "भाई ने बहुत वजन घटा लिया है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "अरे वाह, कपिल पाजी तो अब काफी फिट नजर आ रहे हैं।" वहीं एक फॉलोअर ने लिखा, "इतना वजन कम हो गया, कोई बीमारी हुई है क्या।" एक फॉलोअर ने लिखा, "सब छोड़ो, कपिल भाई का वजन इतना कम कैसे हो गया।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया- कपिल भाई पतले होते ही गरीब दिखने लग गए हैं। पहले ही ठीक थे। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने कपिल शर्मा के नए लुक पर किए हैं।
कपिल शर्मा शो के नए सीजन का इंतजार
बता दें कि थिएटर से अपना एक्टिंग का सफर शुरू करने वाले कपिल शर्मा ने कॉमेडी की दुनिया में उतना नाम कमाया है, जितना शायद ही किसी भारतीय कॉमेडियन ने कमाया। कपिल शर्मा टीवी पर कई सालों तक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते रहे और फिर जब ओटीटी पर कदम रखा तो भी कमाल कर दिया। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी इसे बहुत पसंद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।