CBFC asks for changes in 22 scenes in Sunny Deol Jaat replaces Bharat with Hamara and Central with Local ‘जाट’ के 22 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, ‘भारत’ को इस शब्द से किया रिप्लेस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCBFC asks for changes in 22 scenes in Sunny Deol Jaat replaces Bharat with Hamara and Central with Local

‘जाट’ के 22 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, ‘भारत’ को इस शब्द से किया रिप्लेस

  • Jaat: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ के 22 सीन्स में बदलाव करवाए हैं और उन्हें U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
‘जाट’ के 22 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, ‘भारत’ को इस शब्द से किया रिप्लेस

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘जाट’ की रिलीज से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाई है। सेंसर बोर्ड ने 22 कट्स लगाए हैं। इतना ही नहीं, कई शब्दों को भी सेंसर किया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ‘भारत’ को भी दूसरे शब्द से रिप्लेस किया है।

कितने मिनट की है फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। सर्टिफिकेट देने से पहले सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 सेकंड के सीन को 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ रिप्लेस करवाया जिसकी वजह अब फिल्म 2 घंटे 33 मिनट 31 सेकंड की हो गई है।

इन सीन्स को किया रिप्लेस

  • गला काटने वाले दो सीन,
  • अंगूठा काटने वाला सीन,
  • सिर कटने और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर के गिरने वाला सीन,
  • चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति वाला सीन,
  • एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव वाला सीन,
  • भीड़ के पैरों के नीचे इंडियन करंसी वाला सीन,
  • लड़ाई के दौरान किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक के दिखने वाला सीन

इन शब्दों को किया रिप्लेस

  • एक सीन में ‘भारत’ को ‘हमारा’ शब्द से रिप्लेस किया
  • 'मादरजात' शब्द को रिप्लेस किया
  • ‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ शब्द से रिप्लेस किया
  • अपशब्दों को हटाकर 'निकम्मा' और 'बेशर्मो' किया
  • एक डायलॉग को 'खाता नहीं, पीता नहीं' से बदला गया है.
  • महिला पुलिस इंस्पेक्टर और पुरुष इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ वाले सीन का टाइम कम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।