Uttarakhand Medical and Public Health Association Holds Biennial Conference and Elections वंदना रावत बनीं हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Medical and Public Health Association Holds Biennial Conference and Elections

वंदना रावत बनीं हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष

उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 9 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
वंदना रावत बनीं हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ प्रांतीय महामंत्री संजय नेगी, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला अध्यक्ष वंदना रावत तथा जिला मंत्री रमेश चन्द्र जोशी ने किया। इसके उपरांत एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी के रूप में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीएन बेलवाल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जोशी उपस्थित रहे। चुनाव में वंदना रावत को पुनः जिलाध्यक्ष चुना गया। जबकि रक्षित बिष्ट उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र जोशी जिला मंत्री, भीम त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, शैली थापा एवं सौरभ विष्ट संगठन मंत्री तथा प्रेमा बेलवाल को निर्विरोध सम्प्रेक्षक चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय महामंत्री ने शपथ दिलाई। अधिवेशन में मंडलीय सचिव भाष्कर जोशी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह बिष्ट, नैनीताल के जिला मंत्री प्रशान्त आर्या आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।