Top 10 TV Actors List Anupama to YRKKH and CID 2 Know Who Got First Position टॉप 10 की लिस्ट में CID के 3 एक्टर्स का नाम, अनुपमा और YRKKH को पछाड़ ये एक्टर बना नंबर वन
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनटॉप 10 की लिस्ट में CID के 3 एक्टर्स का नाम, अनुपमा और YRKKH को पछाड़ ये एक्टर बना नंबर वन

टॉप 10 की लिस्ट में CID के 3 एक्टर्स का नाम, अनुपमा और YRKKH को पछाड़ ये एक्टर बना नंबर वन

  • Top 10 TV Actors List: टीवी शोज की तरह टीवी स्टार्स की पॉपुलैरिटी का ग्राफ भी चढ़ता उतरता रहता है। 'अनुपमा' की रुपाली गांगुली से लेकर ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' की समृद्धि शुक्ला तक जानिए इस हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में किसे कौन सी पोजिशन मिली है।

Puneet ParasharWed, 9 April 2025 09:00 PM
1/11

टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट

'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक और 'सिलेब्रिटी मास्टर शेफ' से लेकर 'सीआईडी-2' तक, ये कुछ ऐसे शोज हैं जो लंबे वक्त से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन इन शोज में भी अलग-अलग किरदार निभाने वाले एक्टर्स की पॉपुलैरिटी का ग्राफ चढ़ता-उतरता रहता है। तो जान लीजिए कि इस हफ्ते की रेटिंग के आधार पर टॉप 10 टीवी एक्टर्स कौन से हैं।

2/11

आदित्य श्रीवास्तव

लिस्ट को अगर बॉटम से टॉप की तरफ शुरू करें तो भी आपको हैरानी होगी। क्योंकि जिन एक्टर्स का नाम सबसे नीचे है, वो भी इस हफ्ते काफी चर्चा में रहे हैं। सीआईडी सीजन 2 में अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव का नाम लिस्ट में 10वें नंबर पर रहा है।

3/11

रुबीना दिलैक

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के बाद 'प्लेग्राउंड' में भी फैंस को खूब एंटरटेन कर रहीं रुबीना दिलैक का नाम भी इस हफ्ते लिस्ट में नीचे ही रहा है। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस को लिस्ट में 9वीं पोजिशन मिली है।

4/11

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं तेजस्वी प्रकाश को मिली है 8वीं पोजिशन। बीते कुछ वक्त में तेजस्वी की पॉपुलैरिटी बढ़ी है और 'सिलेब्रिटी मास्टर शेफ' के जरिए उन्होंने खूब फेम लूटा।

5/11

प्रणाली राठौर

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर प्रणाली ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि अभी तक फैंस उन्हें मिस करते हैं। लेकिन 'कुमकुम भाग्य' में जब वो आईं तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टॉप 10 की लिस्ट में प्रणाली 7वीं पोजिशन पर हैं।

6/11

गौरव खन्ना

टीवी सीरियल अनुपमा के जरिए लोगों का दिल जीतने के बाद गौरव खन्ना ने सिलेब्रिटी मास्टर शेफ में अपना जादू दिखाया। इसी शो के दम पर एक्टर सबसे पॉपुलर 10 टीवी स्टार्स की लिस्ट में 6वीं पोजिशन पर हैं।

7/11

पार्थ समाथान

बीते कुछ हफ्तों से पार्थ इस लिस्ट में कहीं नहीं थे, लेकिन जैसे ही खबर उड़ी की 'सीआईडी-2' में उन्हें एसीपी का किरदार मिलने वाला है, उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ आसमान छूने लगा। अभी वह लिस्ट में 5वीं पोजिशन पर हैं।

8/11

रोहित पुरोहित

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान, यानि एक्टर रोहित पुरोहित लिस्ट में चौथी पोजिशन पर काबिज हैं। कई दशक बाद आज भी यह शो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

9/11

समृद्धि शुक्ला

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा यानि एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला भी इसी शो की वजह से पॉपुलैरिटी लिस्ट में जलवा दिखा रही हैं। उन्हें इस लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली हुई है।

10/11

रुपाली गांगुली

अनुपमा सीरियल जब से शुरू हुआ तब से कई सालों तक उसे कोई टीआरपी लिस्ट में टॉप की पोजिशन से हटा नहीं पाया। इसकी बड़ी वजह रहीं रुपाली गांगुली। एक्ट्रेस अपने इसी शो की वजह से लिस्ट में नंबर 2 पर हैं।

11/11

शिवाजी सतम

आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन सीआईडी-2 से हटाए जाने की खबर के बाद शो में एसीपी का किरदार निभाने वाले शिवाजी सतम ने पॉपुलैरिटी लिस्ट में रुपाली गांगुली, रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला और पार्थ समाथान जैसे एक्टर्स को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है। [एक्टर्स की पॉपुलैरिटी लिस्ट के आंकड़े गॉसिप टीवी ने अपनी X पोस्ट में साझा किए हैं]