शाहजहांपुर काम से जा रहे अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत
Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी 55 वर्षीय अधिवक्ता रमेश चौधरी बुधवार सुबह शाहजहापुर काम से बाइक से जा रहे थे। रजागंज और मुड़िया के बीच अज्ञात वाहन के टकराने से गंभीर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद...

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी अधिवक्ता बाइक से शाहजहापुर काम से जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था में अधिवक्ता को फरधान सीएचसी इलाज के लिए भिजवाया। यहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अधिवक्ता की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर कालोनी निवासी 55 वर्षीय अधिवक्ता रमेश चौधरी बुधवार की सुबह जरूरी काम से शाहजहापुर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह करीब नौ बजे रजागंज और मुड़िया के बीच पहुंचे। रास्ते में अज्ञात वाहन का शिकार हो गए। हादसे में रमेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल हालात में उन्हें सीएचसी फरधान इलाज के लिए भिजवाया। यहां पर हालात नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही रमेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।