चटोरी रजनी ने कहा, एक्सीडेंट से ठीक पहले मैंने तरन को फेसटाइम किया था, उसने बताया था…
- फूड कंटेंट क्रिएटर चटोरी रजनी ने बताया कि उस क्या हुआ था जिस दिन उनके बेटे तरन कर एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्सीडेंट से ठीक पहले अपने बेटे को वीडियो कॉल किया था।

यूट्यूबर चटोरी रजनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जिस दिन तरन का एक्सीडेंट हुआ था उस दिन उन्हें ठीक नहीं लग रहा था। अजीब लग रहा था। बेचैनी महसूस हो रही थी। वह मंदिर गईं, लेकिन उन्हें शांति नहीं मिली। वह शाम को मॉल गईं, उन्होंने अपने बेटे तरन को फेसटाइम किया और पूछा कि उसे कौन-सी चॉकलेट चाहिए।
मुझे गल रहा था कि मेरा बेटा दर्द में है
रजनी ने वीडियो में कहा कि वह आखिरी बार था जब उन्होंने अपने बेटे का चेहरा देखा था। रजनी ने बताया कि नेटवर्क की समस्या की वजह से कॉल कट गया और जब वह मॉल से वापस आईं तब उन्हें तरन के एक्सीडेंट की खबर मिली। रजनी ने ये भी बताया कि जब वह मॉल से घर वापस आ रही थी, तब उन्हें लग रहा था कि उनका बेटा दर्द में है।
मैंने अपना फोन तोड़ दिया
रजनी ने कहा कि जब उन्हें तरन के निधन की खबर मिली तब उन्होंने अपना फोन तोड़ दिया और रोने लगीं। फिर अचानक उन्हें उनके बेटे की आवाज सुनाई दी। उनके बेटे ने उनसे कहा कि वह उसे जाने दे। रजनी ने ये भी बताया कि उस दिन उनके पति शहर में नहीं थे। जब उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था तब उन्होंने उन्हें कॉल करके कहा था कि वापस आ जाओ, लेकिन फ्लाइट्स के न होने की वजह से वह वापस नहीं आ पाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।