Gig Workers Now Eligible for Ayushman Bharat PM-JAY Benefits प्लेटफार्म श्रमिक पा सकते हैं आयुष्मान योजना का लाभ , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGig Workers Now Eligible for Ayushman Bharat PM-JAY Benefits

प्लेटफार्म श्रमिक पा सकते हैं आयुष्मान योजना का लाभ

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। ऑनलाइन एप के माध्यम से काम करने वाले श्रमिक अब आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्लेटफार्म श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
प्लेटफार्म श्रमिक पा सकते हैं आयुष्मान योजना का लाभ

लखनऊ, संवाददाता। ऑनलाइन एप के माध्यम से कार्य करने वाले श्रमिक भी अब आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) का लाभ पा सकते हैं। ऐसे प्लेटफार्म श्रमिक व गिग वर्कर्स ई-श्रम पार्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। पोर्टल पर ऐसे प्लेटफॉर्म व गिग वर्कर्स के लिए रजिस्टर ऑन ईश्रम का अलग से लिंक दिया गया है।

सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने बताया कि अर्थव्यवस्था में प्लेटफार्म वर्कर्स जैसे जोमैटो, स्विगी, ओला, ऊबर, रैपिडो, अमेजन, फि्ल्पकार्ट आदि विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म व एप के माध्यम से कार्य करने वाले श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में उनकी सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी चुनौतियों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इस बार केन्द्रीय बजट में प्लेटफार्म वर्कर्स को शामिल करने के लिए एबी पीएमजेएवाई का विस्तार किया है। ऐसे में प्लेटफार्म श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। श्रमिक जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से या स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर जरूरी है।

ऐसे श्रमिक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

श्रमिक ईपीएफओ व ईएसआईसी का सक्रिय सदस्य नहीं होना चाहिए।

ऐसे श्रमिक जिनको अनुबंध की शर्तों के अधीन पारिश्रमिक प्राप्त होता है।

इन सेवाओं से जुड़े श्रमिक कराएं रजिस्ट्रेशन

राइड सेवा, लाजिस्टिक्स सेवा, ई-मार्केंट प्लेटफार्म, डिलिवरी सेवा, प्रोफेशनल प्लेटफार्म, हेल्थकेयर , ट्रैवल व हास्पिटेलिटी सेवाएं आदि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।