Demand to Declare Ambedkar s Birthplace as National Monument डा. आम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDemand to Declare Ambedkar s Birthplace as National Monument

डा. आम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल ने मध्य प्रदेश के महु स्थित बाबा साहेब आम्बेडकर की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
डा. आम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने मध्य प्रदेश के महु स्थित बाबा साहेब आम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने केन्द्र सरकार से बोधिसत्व भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की महु, (मध्य प्रदेश) स्थित जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग करते हुए कहा है कि बाबा साहब दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, शोषित वंचित समाज की आवाज थे। बाबा साहब की जन्मस्थली देश में करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्थल है।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आज के दौर में समाज में सामाजिक सद्भाव एवं समतामूलक समाज की रचना के लिए बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह, आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डा. राम मनोहर लोहिया के विचारों से एकजुट होकर आगे आना चाहिए। आज गैर बराबरी, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। आम्बेडकरवादी और गांधीवादी समाजवादी नजरियों से देश समतामूलक एवं सम्पन्न बन सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।