पेयजल से जुड़े संवेदकों के लंबित भुगतान को विभाग करे पहल : चैंबर
झारखंड के विभिन्न जिलों में कलस्टर सिंगल विलेज स्कीम से जुड़े संवेदकों ने चैंबर पदाधिकारियों से मुलाकात की। 14 माह से भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें अपने कर्मचारियों को वेतन देने में कठिनाई हो रही...

रांची, संवाददाता। झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत कलस्टर सिंगल विलेज स्कीम के कार्य से जुड़े संवेदकों ने बुधवार को झारखंड चैंबर पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान संवेदकों ने बताया कि योजना के कार्य के एवज में पिछले 14 माह से संवेदकों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि इससे एक तरफ जहां संवेदक अपने कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। बैंक ब्याज देने में असमर्थ होने के कारण बैंक डिफॉल्टर हो गये हैं। दूसरी ओर गर्मी के समय में हर घर नल-जल योजना भी प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। फंड के अभाव में मरम्मती का काम पूरा कराने में भी असमर्थ हैं। इससे गर्मी के समय जल संकट से 50 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे।
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने जल्द ही विभागीय स्तर पर वार्ता के लिए संवेदकों को आश्वस्त किया। साथ ही इस मामले में मुख्य सचिव से भी अपील की गई कि कलस्टर सिंगल विलेज स्कीम के कार्य में संलग्न संवेदकों के लंबित भुगतान के लिए अतिशीघ्र विभागीय पहल के लिए निर्देशित किया जाय।
बैठक में संवेदक प्रभात कुमार, अनिल कुमार, शिवम कुमार, बिजय कुमार, बसंत कुमार, हरिष शर्मा, नीलांब कुमार, अनंत सिंन्हा, प्रवीण झा, विनय कुमार, गुडूडू सिंह, अनिस, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, धनंजय सिंह, विपिन सिंह, एस, शंकर, राकेश कुमार, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, संजय कुमार समेत कई संवेदक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।