Congress Protests Against Rising Road Accidents on National Highway in Rudrapur हाइवे पर हो रहे हादसों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCongress Protests Against Rising Road Accidents on National Highway in Rudrapur

हाइवे पर हो रहे हादसों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और एनएचएआई की उदासीनता को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 9 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर हो रहे हादसों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और एनएचएआई की उदासीनता को लेकर बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। एनएचएआई कार्यालय के सामने ढोल-मजीरे बजाकर कांग्रेसियों ने अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया और अपनी नाराजगी ज़ाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने एनएचएआई के साइड इंचार्ज तुषार गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए हाईवे पर डिवाइडर लगाने, टूटी सड़कों की मरम्मत कराने और रिफ्लेक्टर सही करने की मांग की। उनका कहना था कि सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और जरूरी सुरक्षा उपायों की कमी के चलते आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जितने सैनिक बॉर्डर पर शहीद नहीं होते, उससे ज्यादा लोग इन सड़कों पर हादसों में जान गवां रहे हैं। एनएचएआई के अधिकारी सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं, उन्हें हाईवे बनाना ही नहीं है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि एनएचएआई के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं और जनता की सुरक्षा से उनका कोई सरोकार नहीं है। जल्द ही सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया गया, तो वह चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की जान से हो रहा यह खिलवाड़ अब और नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। प्रदर्शन में मोहन खेड़ा, यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सोफिया नाज़, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली, सौरभ बेहड़, इंद्रजीत सिंह, गौरव खुराना, प्रवेज कुरैशी, प्रदीप यादव, गौरव गांधी, अंशुल अग्रवाल, कामरान, अजहर, दिनेश पंत, बाबू खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।