Disaster Management Minister Vijay Kumar Mandal Expresses Condolences Over Deaths Due to Lightning वज्रपात से मौत पर पीड़ित परिवार को तुरंत दें मुआवजा : मंत्री, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDisaster Management Minister Vijay Kumar Mandal Expresses Condolences Over Deaths Due to Lightning

वज्रपात से मौत पर पीड़ित परिवार को तुरंत दें मुआवजा : मंत्री

आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने वज्रपात से हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को अनुदान राशि शीघ्र देने का निर्देश दिया। मंडल ने लू, अग्निकांड, सुखाड़ और वज्रपात से निपटने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
वज्रपात से मौत पर पीड़ित परिवार को तुरंत दें मुआवजा : मंत्री

आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बुधवार को वज्रपात से हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अनुदान की राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने बुधवार को लू, अग्निकांड, सुखाड़, वज्रपात से निपटने की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की। उन्होंने अगलगी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए राहतकार्य चलाने में ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाने को कहा। सभी जिले के आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारियों को उन्होंने हर आपदा की पूर्व तैयारी करने को कहा। समीक्षा बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार तथा अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।