Rovers Rangers Training Camp Sher Rovers Team Takes First Place शेर टोली ने मारी बाजी, मंकी ब्रिज और तंबू निर्माण में दिखाया दम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRovers Rangers Training Camp Sher Rovers Team Takes First Place

शेर टोली ने मारी बाजी, मंकी ब्रिज और तंबू निर्माण में दिखाया दम

Sambhal News - राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स/रैंजर्स प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शेर रोवर्स टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर में तंबू निर्माण और मंकी ब्रिज निर्माण जैसे कार्यों का अभ्यास कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
शेर टोली ने मारी बाजी, मंकी ब्रिज और तंबू निर्माण में दिखाया दम

जुनावई। राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय रोवर्स/रैंजर्स प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शेर रोवर्स टोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउट गाइड गतिविधियों की जीवंत झलक देखने को मिली, जिसमें तंबू निर्माण और मंकी ब्रिज निर्माण जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य भी शामिल थे। शिविर का शुभारंभ 7 अप्रैल को प्राचार्य डा. यज्ञ देव शर्मा द्वारा स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया था। आयोजन की ज़िम्मेदारी रैंजर्स प्रभारी शिप्रा और रोवर्स प्रभारी अवधेश ने कुशलता से निभाई। प्रशिक्षण का संचालन जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) मोहित कुमार एवं ट्रेनर्स काउंसलर प्रिंस शर्मा द्वारा किया गया। शिविर के अंतिम दिन सभी रोवर्स/रैंजर्स को चार टोलियों में विभाजित कर तंबू निर्माण और मंकी ब्रिज निर्माण का अभ्यास कराया गया। इस प्रतियोगिता में शेर रोवर्स टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को पीछे छोड़ा। कोयल रैंजर्स टोली द्वितीय और मोर रैंजर्स टोली तृतीय स्थान पर रहीं। यहां प्राचार्य डा. यज्ञ देव शर्मा, डा. विजय कुमार, डा. विमल कुमार, डा. हेमंत कुमार, अतुल कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।