Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSpecial Worship of Khatu Naresh Shree Shyam Baba Held in Ranchi with Over 450 Devotees
श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमा का भोग लगाया
रांची के श्रीश्याम मंदिर में बुधवार को खाटू नरेश श्रीश्याम बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। संध्या 7 से 9 बजे तक प्रभु को खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया। 450 से अधिक भक्तों ने इस पूजा में भाग लिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 09:19 PM

रांची। श्रीश्याम मंदिर, अग्रसेन पथ में बुधवार को खाटू नरेश श्रीश्याम बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। संध्या 7 से 9 बजे तक प्रभु को खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया। द्वादशी पर श्री श्याम प्रभु का प्रिय भोग लेने के लिए मंदिर में कतारबद्ध भक्त मौजूद थे। 450 से ज्यादा भक्तों ने भाग प्राप्त किया। मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका, गोयल परिवार, राजेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, प्रदीप अग्रवाल समेत भक्त उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।