शिक्षकेत्तर कर्मचारी के निधन पर शोक सभा
मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी शिव शंकर दास का मंगलवार को असामायिक निधन हो गया। उनकी मृत्यु पर शोक सभा आयोजित की गई और विश्वविद्यालय में कार्य स्थगित कर दिया गया। दास ने खेल कूद गतिविधियों...

मगध विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारी शिव शंकर दास के असामायिक निधन पर बुधवार को शोक सभा आयोजित की गई तथा शेष अवधि के लिए कार्य स्थगित कर दिया गया। शिव शंकर दास अध्यक्ष छात्र कल्याण शाखा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे। जिनका मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। विश्वविद्यालय परिवार उनके असामयिक निधन से मर्माहत हैं। उन्होंने खेल कूद गतिविधियों के संचालन में अद्वितीय योगदान दिया था। उनके निधन पर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव दीपक कुमार, खेल कूद निदेशक डॉ ब्रजेश कुमार राय, प्रभारी डॉ सुदर्शन राय, प्रशाखा पदाधिकारी डॉ के के मिश्र, राज कुमार, सुरेन्द्र यादव, मनीष कुमार, रणजीत कुमार आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।