Anupama Spoiler: वनराज शाह वाले अंदाज में दिखेगा पराग, अनुपमा की मदद से ख्याति जीतेगी बाजी
- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आर्यन जाकर पराग कोठारी और प्रेम के कान भर देगा जिसके बाद फिर एक बार एक मां को सवालों के घेरे में खड़ा होना पड़ेगा।

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब ख्याति के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पराग कोठारी जो अपनी पत्नी का इतना ख्याल रखता है, वही अब उसकी मुश्किलें बढ़ाएगा और आग में घी डालने का काम करेगी उसकी मां वसुंधरा कोठारी। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा और राही ख्याति से एक मंदिर में मिलेंगी और उसे समझाएंगी कि उन्हें थोड़ी हिम्मत करनी होगी और यह सारा सच अपने परिवार वालों को बताना होगा।
अनुपमा की मदद से ख्याति जीतेगी बाजी
लेकिन इससे पहले कि ख्याति कोठारी जाकर अपने परिवार को सारा सच बताए, आर्यन खुद ही उनके आपसी रिश्तों में आग लगाने पहुंच जाएगा। आर्यन जाकर पहले तो प्रेम को अपनी तरफ करेगा और फिर वसुंधरा कोठारी को भी इमोशनली अपनी साइड करके पराग कोठारी को सारी बात मिर्च-मसाला लगाकर बताएगा। पुत्र प्रेम में अंधा होकर पराग कोठारी अपनी पत्नी की बात तक सुनने को राजी नहीं होगा और सीधे ही उसे घेरना शुरू कर देगा। इधर पहले ही घबराई ख्याति भी अपनी बात ठीक से नहीं रख पाएगी।
वनराज शाह वाले अंदाज में दिखेगा पराग
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा और राही अपने साथ ख्याति को लेकर घर पहुंचेंगी ताकि सभी परिवार वालों को आर्यन का पूरा सच बताया जा सके। लेकिन उनके होश उड़ जाएंगे जब वो देखेंगी कि वनराज शाह वाले अंदाज में पराग कोठारी कुर्सी जमाए दरवाजे पर ही बैठा है और उसके पीछे खड़े हैं, प्रेम, आर्यन और वसुंधरा कोठारी। इतना ही नहीं पराग कोठारी का दामाद गौतम भी यहां तमाशा देखने के लिए खड़ा होगा। अब देखना यह होगा कि यह बाजी जीतने में अनुपमा और राही कैसे ख्याति की मदद करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।