Anupama 9 April: अनुपमा के घर में खुलेंगे 3 शॉकिंग राज, राघव ने लिया कोठारियों से भिड़ने का फैसला
- Anupama 9 April 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड कई छिपे राजों से पर्दा उठाएगा। एक तरफ जहां ख्याति की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के घर में काफी ड्रामा होगा।

Anupama 9 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में बुधवार को ख्याति और आर्यन की कहानी थोड़ी और आगे बढ़ेगी। कोठारी मेंशन में अपना दुख दिल में दबाए जब ख्याति कमरे में बैठी रो रही होगी तभी अचानक पराग वहां पहुंच जाएगा। पराग को फिक्र होगी कि आखिर ख्याति इस तरह क्यों रो रही है। वह वजह पूछेगा तो ख्याति झूठ बोल देगी कि उसके पांव में मेज से चोट लग गई थी। उधर 'अनु की रसोई' में राघव अनुपमा को बताएगा कि उसने अपना केस वापस खुलवाने का फैसला किया है। अनुपमा यह सुनकर खुश हो जाएगी और उसे हिम्मत देगी। अनुपमा कहेगी कि इस लड़ाई में वह उसकी दोस्त बनकर राघव के साथ है।
राघव ने लिया केस वापस खुलवाने का फैसला
राघव की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वह बाहर से कुछ फूल लाकर अनुपमा को देगा। वह किचन के सामान की डिलीवरी का काम भी अपने जिम्मे लेने की बात कहेगा। कोठारी मेंशन में सबके होश उड़ जाएंगे जब उन्हें पता चलेगा कि प्रेम ने केस वापस ले लिया है जिसके बाद मोहित उर्फ आर्यन जेल से रिहा हो गया है। आर्यन सीधा अपनी मां ख्याति के पास पहुंचेगा और उसे धमकाएगा, लेकिन ख्याति अपने बेटे के सामने गिड़गिड़ाएगी कि किसी को कुछ मत बताना और यहां किसी को तकलीफ मत देना। लेकिन आर्यन अपनी जिद पर अड़ा होगा।
ख्याति-आर्यन के बीच सुलह करवाएगी अनुपमा
ख्याति इतनी डर जाएगी कि उसकी रातों की नींद उड़ जाएगी। वह रातों में भी सपने में यही सब देखना शुरू कर देगी। पराग उसे हिम्मत देगा लेकिन समझ नहीं पाएगा कि ख्याति का असली डर क्या है। अगली सुबह राही अपनी मां अनुपमा को सब सच बता देगी और दोनों मां-बेटी ख्याति और मोहित के बीच सब कुछ ठीक करने का फैसला करेंगी। राही अपने साथ ख्याति को और अनुपमा अपने साथ आर्यन को लेकर एक मंदिर में पहुंच जाएगी जहां दोनों उन दोनों के बीच सुलह करवाने का फैसला करेंगी। लेकिन क्या चीजें सुधर पाएंगी? जल्द ही पता चलेगा।
कृष्ण कुंज में खुलेंगे एक के बाद एक कई राज
सीरियल में बुधवार को एक और ट्विस्ट आएगा। सुबह नाश्ते के वक्त बातों-बातों में यह बात खुल जाएगी कि इन दिनों माही 'अनु की रसोई' इसलिए नहीं जाती है क्योंकि प्रेम वहां नहीं आ रहा है। साथ ही अनजाने में राही सबके सामने यह सच बता देगी कि उसकी मां किंजल ने कनाडा के कॉलेज की एडमिशन फीस दी है। पूरा घर सकते में आ जाएगा कि किंजल के पास इतना सारा पैसा आखिर आया कहां से। अनुपमा समझ जाएगी कि किंजल झूठ बोल रही है और ऑफिस के पैसों का गलत इस्तेमाल कर रही है, लेकिन वो कुछ कहेगी नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।