Model Villages Development in Tehri Garhwal for Migrant Uttarakhand Residents प्रवासी समिति कर रही चयनित गांवों का भ्रमण, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsModel Villages Development in Tehri Garhwal for Migrant Uttarakhand Residents

प्रवासी समिति कर रही चयनित गांवों का भ्रमण

नई टिहरी, संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों द्वारा चयनित ग्रामों को मॉडल विलेज के रूप में व

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 9 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
प्रवासी समिति कर रही चयनित गांवों का भ्रमण

डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रवासी उत्तराखंड वासियों द्वारा चयनित ग्रामों को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति गठित की गई हैं। जो रोस्टर वाइज चयनित गांवों का भ्रमण कर कार्ययोजना तैयार करेगी। जिलाधिकारी ने कार्ययोजना 15 अप्रैल तक जनपद स्तरीय प्रवासी प्रकोष्ठ टिहरी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। ताकि इस पर निर्णयोपरान्त क्रियान्वयन की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके। ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति ने प्रवासी उत्तराखण्डी देव रतूड़ी द्वारा चयनित विकासखण्ड भिलंगना के सुनारगांव व केमरिया सौंण तथा प्रवासी उत्तराखंडी जयपाल सिंह रावत द्वारा चयनित विकासखंड चम्बा के कृदवाल गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांववासियों से वार्ता कर अगले कुछ वर्षों में गांव को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से आदर्श बनाए जाने के लिए सुझाव प्राप्त किये हैं। ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति ने प्रवासी उत्तराखंडी विकास लेखवार द्वारा चयनित विकासखंड चम्बा के ग्राम पुजाल्डी तथा प्रवासी उत्तराखंडी विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा चयनित विकासखंड प्रतापनगर के हेरवाल गांव का भ्रमण भी किया है। जबकि प्रवासी उत्तराखंडी बीपी अन्थवाल द्वारा चयनित विकासखण्ड भिलंगना के मंज्याडी व मुयालगांव, महादेव सेमवाल द्वारा चयनित ग्राम मंज्याडी नैलचामी तथा एमपी भट्ट द्वारा चयनित विकासखण्ड देवप्रयाग के भदरासू व झनौ का भ्रमण कर फीड बैक लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।