seema kapoor revealed things became ugly between her and Om Puri after she left him accusing her of adultery खुद चीट किया और मुझपर दूसरे के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा दिया- ओम पुरी की एक्स वाइफ सीमा कपूर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडseema kapoor revealed things became ugly between her and Om Puri after she left him accusing her of adultery

खुद चीट किया और मुझपर दूसरे के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा दिया- ओम पुरी की एक्स वाइफ सीमा कपूर

  • Seema Kapoor Om Puri: सीमा कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ओम पुरी को छोड़ने का फैसला लिया तब उन्होंने उनके खिलाफ केस कर दिया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
खुद चीट किया और मुझपर दूसरे के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा दिया- ओम पुरी की एक्स वाइफ सीमा कपूर

ओम पुरी और सीमा कपूर का शादी के डेढ़ साल बाद तलाक हो गया था। ये बात हर कोई जानता है, लेकिन सीमा कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ओम पुरी से अलग होने का निर्णय लिया तब उन्होंने उनके साथ क्या किया। सीमा ने कहा कि ओम पुरी ने उनपर दूसरे के साथ सेक्स करने का आरोप लगाया और केस कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने उस बच्चे को तक अपनाने से मना कर दिया जो उनके पेट में था।

सीम कपूर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं दंग रह गई, जिस व्यक्ति से मैंने इतना प्यार किया, उसने मुझपर इतना गंदा आरोप लगाया…मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था। मेरे परिवार ने मुझसे कहा कि वे अंत तक लड़ेंगे। अन्नू भाई ने कहा कि वे उसे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। मेरी भाभी ने कहा कि वह अपने गहने बेच देंगी; मेरा दूसरा भाई हमारी संपत्ति बेचने को तैयार था।”

ये भी पढ़ें:11 साल तक हमने डेट किया, शादी के बाद दूसरी औरत आई और तलाक हो गया- सीमा कपूर

सीमा ने आगे कहा, “ये चीजें आसान नहीं थीं। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं लड़ना नहीं चाहती। अगर मैं जीत गई तो मुझे सिर्फ संपत्ति मिलेगी, मैं उसे वापस नहीं ला पाऊंगी। मेरा परिवार इस फैसले के पक्ष में नहीं था; एक वकील ने मुझसे वादा किया कि वह ओम साहब को जेल भेज देगा, मुझे बस उन पर मुझे मारने का आरोप लगाना था, लेकिन उस आदमी ने कभी मुझ पर हाथ ही नहीं उठाया।”

सीमा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मेरे माता-पिता ने हमारी शादी के लिए बहुत सारा कर्ज लिया था। ओम पुरी साहब ने भी कुछ जमीनें खरीदी थीं, जिसका पूरा भुगतान नहीं किया गया था इसलिए मैं गुजारा भत्ता नहीं लेना चाहती थी, लेकिन भाई ने मुझे याद दिलाया कि हम पर बहुत सारा कर्ज है। दूसरी बात, मुझे अच्छी तरह याद है कि अन्नू भैया ने वकील को पैसे देने के लिए यश चोपड़ा से 5,000 रुपये उधार लिए थे। वह दिवालिया हो चुके थे इसलिए मैंने छह लाख रुपये बतौर गुजारा भत्ता लिया।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।