Pakistani spy Pathan Khan arrested from Jaisalmer Rajasthan पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, कई बार गया सीमापार; भारत के जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Pakistani spy Pathan Khan arrested from Jaisalmer Rajasthan

पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, कई बार गया सीमापार; भारत के जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार

राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर के रहने वाले एक व्यक्ति पठान खान को पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह लंबे समय से आईएसआई को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था। आरोपी कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जैसलमेर। एएनआईFri, 2 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, कई बार गया सीमापार; भारत के जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार

राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर के रहने वाले एक व्यक्ति पठान खान को पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह लंबे समय से आईएसआई को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था। आरोपी कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है।

राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर जारी एक बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी पठान खान के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे करीब एक महीने पहले हिरासत में लिया गया था और तब से उससे पूछताछ की जा रही थी। उसे औपचारिक रूप से 1 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।

पठान खान 2013 में पाकिस्तान गया था, जहां वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया। पाकिस्तान में उसे पैसों का लालच दिया गया और जासूसी की ट्रेनिंग दी गई। 2013 के बाद भी वह वहां जाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलता रहा और जैसलमेर अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ शेयर करता रहा।

इसके साथ ही पठान खान द्वारा पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को जासूसी के काम में इस्तेमाल के लिए भारतीय सिम कार्ड भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसकी एवज में पठान खान को आईएसआई द्वारा विभिन्न माध्यमों से रकम उपलब्ध करवाई जा रही थी।

राजस्थान इंटेलिजेंस ने बताया कि राज्य विशेष शाखा, जयपुर द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा राज्य में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी जाती है। इसी क्रम में जैसलमेर जिले के सामरिक महत्व से अति संवेदनशील अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की निगरानी के दौरान जीरो आरडी मोहनगढ़, जैसलमेर निवासी पठान खान की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं। विभिन्न केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा जयपुर स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र पर उससे लंबी पूछताछ की गई। सभी बातों की पुष्टि होने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि, जैसलमेर पाकिस्तान से लगती हुई अंतराष्ट्रीय सीमा पर सामरिक रूप से अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना की लगातार मूवमेंट होती रहती है और इस क्षेत्र में सेना द्वारा सैन्य अभ्यास के लिए लगातार ऑपरेशन किए जाते हैं।