First Monkeypox Case Reported in Deoria Quarantine Measures Implemented मंकीपाक्स का रोगी मिलने से जिले में हड़कंप, क्वॉरेंटाइन किए गए परिजन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFirst Monkeypox Case Reported in Deoria Quarantine Measures Implemented

मंकीपाक्स का रोगी मिलने से जिले में हड़कंप, क्वॉरेंटाइन किए गए परिजन

Deoria News - देवरिया में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। रोगी को दुबई से वापस लाया गया था और उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। परिजनों को क्वारंटाइन किया गया और घर के आसपास की जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
मंकीपाक्स का रोगी मिलने से जिले में हड़कंप, क्वॉरेंटाइन किए गए परिजन

देवरिया, निज संवाददाता। ले में मंकीपॉक्स का रोगी मिलने से हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी होते ही रोगी के परिजनों को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनके भोजन सामग्री का दायित्व ब्लॉक प्रशासन को दिया गया है। साथ ही रोगी को इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। बनकटा क्षेत्र के पचरुखिया निवासी एक व्यक्ति (35) दुबई में काम करता है। वहां पिछले हफ्ते उसे बुखार हुआ। शरीर में चकत्ते निकलने लगे। स्थानीय अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने मंकीपाक्स के संदेह में तुरंत स्वदेश जाने की सलाह दे दी।

स्थानीय प्रशासन ने रोगी को तुरंत हवाई जहाज में बिठा दिया। साथ ही इसकी सूचना भारत सरकार को दे दी। इधर रोगी 26 अप्रैल को लखनऊ एअरपोर्ट पर उतरा और बस से सलेमपुर पहुंचा। वहां से आटो से अपने गांव पचरुखिया पहुंचा। तब तक जिले के स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। 30 अप्रैल को शासन से रोगी के बारे में जानकारी दी गई। इस पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। तत्काल एंबुलेंस को बनकटा क्षेत्र के पचरुखिया रवाना कर दिया गया। दूसरी ओर मेडिकल कालेज प्रशासन को जानकारी देते हुए आइसोलेशन वार्ड बनाने का अनुरोध किया। सीएमएस डॉ. एचके मिश्र के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई। पुराने जिला अस्पताल के भवन के कक्ष संख्या चार को डॉ. अजीत पाल की देखरेख में साफ सुथरा बेड लगा दिया गया। साथ ही इसमें जलापूर्ति सुनिश्चित कर दी गई। शाम करीब छ: बजे एंबुलेंस रोगी को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंची। फौरन रोगी को अंदर आइसोलेशन कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक समेत मेडिकल कालेज के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक पहुंच गए। चिकित्सकों ने आपसी विचार विमर्श के बाद रोग की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। इधर प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल ने गोरखपुर में मेडिकल कालेज के प्राचार्य से बात कर विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया। गोरखपुर के सीएमएस डॉ. राजेश झा को भी मामले की जानकारी दी गई। रात लगभग 10:30 बजे रोगी को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। रोगी के घर पर की गई बैरिकेटिंग मंकीपाक्स की जानकारी होते ही सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता, संक्रामक रोग के नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। इनके साथ रैपिड रिस्पांस टीम भी पहुंची। टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। रोगी के माता पिता और पत्नी को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया। साथ ही घर की जाने वाले रास्ते की बैरिकेटिंग कर दी गई। घर और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। परिजनों का सैंपल की जांच कर उचित दवाई दी गई। परिजनों को घर से बाहर निकलने से रोक दिया गया। बनकटा ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत व प्रधान को रोगी के परिजनों के भोजन सामग्री की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। 14 मई को दुबई गया था रोगी बनकटा क्षेत्र के पचरुखिया निवासी मंकीपाक्स का रोगी 14 मई 2024 को कमाने के लिए दुबई गया था। वहां पर एक कंपनी में काम करता था। बीते सप्ताह बुखार होने पर उसने स्थानीय अस्पताल में दिखाया। जांच में मंकीपाक्स के लक्षण मिलने पर उसे दुबई प्रशासन ने भारत डिपोर्ट कर दिया। .... एक मंकीपाक्स का रोगी बुधवार की शाम को एंबुलेंस से लाकर भर्ती कराया गया। उसके लिए विशेष रूप आइसोलेशन कक्ष तैयार किया गया था। मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उसकी जांच की। इसके बाद बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य व सीएमओ गोरखपुर को इसकी सूचना दी गई। वहां रोगी का इलाज संक्रामक रोग विभाग के आइसोलेशन कक्ष में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मंकीपाक्स का यह पहला मामला है। डॉ. एचके मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।