राजस्थान: गर्भवती पत्नी की हत्या कर सुसाइड- हार्ट अटैक की रची कहानी; पति और प्रेमिका ऐसे पकड़े गए
- हत्या के बाद आरोपी ने सबको गुमराह करना शुरू किया। कभी बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। कभी बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसी तरह वे पुलिस को भी गुमराह करते रहे।

अजमेर के भजन गायक शिवजी ने अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सिंगर ने अपनी प्रेमिका को फोन करके कहा कि प्लान के हिसाब से पत्नी को मार दिया है। इसके बाद आरोपी ने सबको गुमराह करना शुरू किया। ससुराल वालों और परिवार को कभी बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। कभी बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो गई है। इसी तरह वह पुलिस को भी दोनों गुमराह करते रहे।
लेकिन, फिर शक होने के चलते आरोपी शिवजी और उसकी प्रेमिका से कड़ाई से पूछताछ हुई और शव का पोस्टमार्टम हुआ तो सब खुलकर सामने आ गया। हालांकि हत्या की आशंका शोभा के पिता ने भी जाहिर की थी। इसलिए पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेमिका रेखा ने बताया कि दोनों बीते 5 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शिवजी की पत्नी सबसे बड़ी रुकावट थी। उसके पेट में बच्चा भी था, इसलिए दोनों जल्द से जल्द उसे रास्ते से हटाना चाहते थे। इसलिए प्लान के तहत पति ने पत्नी का गला घोंट दिया।
गला घोंटने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आई। पहले दोनों सबको आत्महत्या और हार्ट अटैक की बात बताते रहे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया कि दोनों झूठ बोल रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी दाल में कुछ काला नजर आया था, क्योंकि लाश की जीभ थोड़ी बाहर निकली थी और उसके मुंह पर हल्का खून भी लगा था। इसी आधार पर पति और फिर उसकी प्रेमिका से सख्ती से पूछताछ हुई थी। मनोवैज्ञानिक तरीके और कड़ाई से पूछे जाने पर दोनों ने हत्या की बात भी स्वीकारी थी।