Pregnant wife murdered and named it as suicide and attack, Husband and girlfriend arrested राजस्थान: गर्भवती पत्नी की हत्या कर सुसाइड- हार्ट अटैक की रची कहानी; पति और प्रेमिका ऐसे पकड़े गए, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Pregnant wife murdered and named it as suicide and attack, Husband and girlfriend arrested

राजस्थान: गर्भवती पत्नी की हत्या कर सुसाइड- हार्ट अटैक की रची कहानी; पति और प्रेमिका ऐसे पकड़े गए

  • हत्या के बाद आरोपी ने सबको गुमराह करना शुरू किया। कभी बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। कभी बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसी तरह वे पुलिस को भी गुमराह करते रहे।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरThu, 17 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: गर्भवती पत्नी की हत्या कर सुसाइड- हार्ट अटैक की रची कहानी; पति और प्रेमिका ऐसे पकड़े गए

अजमेर के भजन गायक शिवजी ने अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सिंगर ने अपनी प्रेमिका को फोन करके कहा कि प्लान के हिसाब से पत्नी को मार दिया है। इसके बाद आरोपी ने सबको गुमराह करना शुरू किया। ससुराल वालों और परिवार को कभी बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। कभी बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो गई है। इसी तरह वह पुलिस को भी दोनों गुमराह करते रहे।

लेकिन, फिर शक होने के चलते आरोपी शिवजी और उसकी प्रेमिका से कड़ाई से पूछताछ हुई और शव का पोस्टमार्टम हुआ तो सब खुलकर सामने आ गया। हालांकि हत्या की आशंका शोभा के पिता ने भी जाहिर की थी। इसलिए पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेमिका रेखा ने बताया कि दोनों बीते 5 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शिवजी की पत्नी सबसे बड़ी रुकावट थी। उसके पेट में बच्चा भी था, इसलिए दोनों जल्द से जल्द उसे रास्ते से हटाना चाहते थे। इसलिए प्लान के तहत पति ने पत्नी का गला घोंट दिया।

ये भी पढ़ें:बच्चे की मौत नहीं, हत्या हुई; रणथंभौर बाघ हमले पर डोटासरा नेBJP को लिया आडे़ हाथ

गला घोंटने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आई। पहले दोनों सबको आत्महत्या और हार्ट अटैक की बात बताते रहे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया कि दोनों झूठ बोल रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी दाल में कुछ काला नजर आया था, क्योंकि लाश की जीभ थोड़ी बाहर निकली थी और उसके मुंह पर हल्का खून भी लगा था। इसी आधार पर पति और फिर उसकी प्रेमिका से सख्ती से पूछताछ हुई थी। मनोवैज्ञानिक तरीके और कड़ाई से पूछे जाने पर दोनों ने हत्या की बात भी स्वीकारी थी।

ये भी पढ़ें:पटरी पर फंसी बोलेरो से टकराई ट्रेन; भीषण टक्कर से गाड़ी के उड़े परखच्चे- VIDEO
ये भी पढ़ें:गुजरात: पाटन में बस और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण भिड़ंत; हादसे में 6 की मौत
ये भी पढ़ें:गुंडागर्दी! नोए़डा में बीच सड़क स्कूटी सवार पर बरसाईं चप्पल, थप्पड़ और लातें