Rajasthan weather, red, yellow and orange alert for heatwave issued, know location लू की चपेट में राजस्थान; आज 7, कल 13, परसों 26 जिलों में हीटवेव का रेड, येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather, red, yellow and orange alert for heatwave issued, know location

लू की चपेट में राजस्थान; आज 7, कल 13, परसों 26 जिलों में हीटवेव का रेड, येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी

  • बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो ये सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा है। आने वाले दिनों में भीषण हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 15 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
लू की चपेट में राजस्थान; आज 7, कल 13, परसों 26 जिलों में हीटवेव का रेड, येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान इन दिनों हीटवेव की मार झेल रहा है। पारा दिनों दिन ऊपर चढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो ये सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा है। इस दौरान राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं हुई इससे हालत और भी खराब हो गए। आज भी राज्य के 7 जिलों में हीटवेव चलने की बात कही गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज श्री गंगानगर, जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में उष्ण लहर (हीटवेव) चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाले दिनों में इसकी मार और ज्यादा पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:बेरहम मां-बाप ने 3 बच्चों के काटे गले- मौत; फिर अपने हाथों की काट ली नस

15, 16, 17 और 18 अप्रैल को राज्य में अति उष्ण लहर और उष्ण रातें होनें की आशंका है। इसके चलते येलो अलर्ट से आगे वाली चेतावनियां जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आज 15 अप्रैल को केवल 7 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। आज श्रीगंगानगर, जोधपुर, जालौर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर और जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

16 अप्रैल को कहां चलेगी लू

चेतावनीगर्मी का प्रकोपजिला
येलो अलर्टउष्ण लहरअजमेर, झुझुंनूं, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्री गंगानगर।
ऑरेंज अलर्टअति उष्ण लहरजोधपुर, जालौर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़।
रेड अलर्टअति उष्ण लहर और उष्ण रातेंबाड़मेर और जैसलमेर।

17 अप्रैल को कहां चलेगी लू

चेतावनीगर्मी का प्रकोप जिला
येलो अलर्टउष्ण लहरअजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालवाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
ऑरेंज अलर्टअति उष्ण लहरजालौर, नागौर और पाली
रेड अलर्टअति उष्ण लहर और उष्ण रातेंबाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर

कुल मिलाकर आने वाली 19 अप्रैल तक राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में रहने वाला है। इस बीच पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि अनुमान लगाया गया है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16-17 अप्रैल को राज्य के उत्तरी भागों में दोपहर के बाद मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की फु्ल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

लेकिन लगातार पड़ने वाली हीटवेव और उष्णरात्रि के कारण अधिकतम भागों में तापमान 42-44 डिग्री रहने का अनुमान है। इस कारण मौसम अभी किसी पर दया करने के मूड में नहीं है। इसलिए लोगों से इस हीटवेव से सुरक्षित रहने की भी सलाह जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:इंदौर के डिकैथलॉन शोरूम में कपड़े बदल रही महिला ग्राहक को घूरता दिखा कर्मचारी
ये भी पढ़ें:झारखंड में लागू नहीं होगा वक्फ कानून- मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कम हुआ अपराध; 2025 में रेप, हत्या और डकैती जेसे कितने मामले दर्ज हुए?