US Vice President JD Vince to visit Jaipur, Officials visit Amer Fort अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी विंस आएंगे जयपुर; दूतावास और खूफिया अधिकारियों ने आमेर फोर्ट का किया दौरा, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़US Vice President JD Vince to visit Jaipur, Officials visit Amer Fort

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी विंस आएंगे जयपुर; दूतावास और खूफिया अधिकारियों ने आमेर फोर्ट का किया दौरा

  • उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा और तीन बच्चे- इवान, विवेक और मीराबेल के 22 से 23 अप्रैल को जयपुर आने के आसार हैं। इसी सिलसिले में आज जयपुर के आमेर फोर्ट का दौरा अमेरिकी दूतावास और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने किया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 16 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी विंस आएंगे जयपुर; दूतावास और खूफिया अधिकारियों ने आमेर फोर्ट का किया दौरा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं। इसमें व्यापार समझौते, पीएम मोदी से मुलाकात, जयपुर और आगरा जैसे प्रमुख सांस्कृतिक शहरों की यात्रा भी शामिल है। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा और तीन बच्चे- इवान, विवेक और मीराबेल के 22 से 23 अप्रैल को जयपुर आने के आसार हैं। इसी सिलसिले में आज जयपुर के आमेर फोर्ट का दौरा अमेरिकी दूतावास और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने किया।

जानकारी के अनुसार जेडी विंस और उनकी फैमिली के जंतर मंतर, आमेर फोर्ट समेत जयपुर के अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर स्थानीय सुरक्षा बलों के अलावा अमेरिकी दूतावास, खूफिया सुरक्षाबलों के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो सके। इसी सिलसिले में पुलिस अधिकारियों संग अधिकारियों ने सादा वर्दी में आमेर फोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में ढाई साल की मासूम बच्ची को कुत्ते ने दबोचा; गाल, गला और जबड़ा नोचा

सुरक्षाबलों से जुड़े अधिकारियों ने सादा कपड़ों में आम पर्यटकों की तरह टिकट खरीदीं और किले में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। उपराष्ट्रपति के आगमन के चलते किले में सतर्कता और साफ-सफाई बढ़ा दी गई है। सामान्य दिनों की तुलना में अधिक सुरक्षा मानकों से गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ ही ध्यान रखा जा रहा है कि किले का दीदार करने आ रहे पर्यटकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

उपराष्ट्रपति साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे। वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले फरवरी में फ्रांस में वेंस परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने जेडी वेंस के दो बेटों और बेटी को उपहार भेंट किए थे, जिसके बारे में वेंस ने कहा कि उन्हें "बहुत अच्छा लगा। इन मीटिंग के बाद वे भारत में जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:कम ऑन- कम ऑन, आजा लड़ते हैं…; दिल्ली मेट्रो में शर्ट उतारकर लड़के ने दी चुनौती
ये भी पढ़ें:पूर्व CM अखिलेश यादव को दी थी गोली मारने की धमकी; युवक के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत