भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा बने चैंपियन, सांसें रोक देने वाले टाईब्रेक में सुपरबेट शतरंज क्लासिक जीता
ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंदा ग्रैंड शतरंज टूर सुपरबेट शतरंज क्लासिक 2025 के चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाईब्रेक में वाचियेर-लाग्रेव को हरा दिया।

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने अलीरजा फिरोजा और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के साथ रोमांचक टाइब्रेक प्लेऑफ मुकाबला जीतकर सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट अपने नाम किया। प्रज्ञानानंदा, वाचियेर लाग्रेव और फिरोजा नौ दौर के बाद 5.5 अंक लेकर बराबरी पर थे जिससे विजेता का फैसला त्रिकोणीय टाइब्रेकर से हुआ। टाइब्रेकर में पहली दो बाजियां ड्रॉ रहने के बाद प्रज्ञानानंदा ने तीसरी बाजी और खिताब जीता।
आर प्रज्ञानानंदा आखिरी राउंड से पहले टूर्नामेंट में काफी आगे थे लेकिन लेवोन अरोनियन के खिलाफ उनके ड्रॉ ने फिरोजा और वाचियर-लाग्रेव को अपने अंतिम गेम जीतकर बराबरी करने का मौका दिया। टाईब्रेक में पहले दो गेम (प्रज्ञानानंदा-फिरोजा और वाचियर-लाग्रेव- फिरोजा) बराबरी पर खत्म हुए। तीसरे गेम में विनर मिला। प्रज्ञानानंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाचियर-लाग्रेव को हरा दिया।
जीत के बाद प्रज्ञानानंदा ने एक्स पर लिखा ,‘‘अविश्वसनीय अनुभव । अभी अभी बुकारेस्ट में सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीता । मेरी टीम और सहयोगियों को लगातार हौसलाअफजाई करने के लिये धन्यवाद ।’’
भारत के विश्व चैम्पियन डी गुकेश चार अंक लेकर नौवें स्थान पर रहे।अब ग्रैंड शतरंज टूर का अगला टूर्नामेंट सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज एक जुलाई से क्रोएशिया में खेला जायेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।