India submits bid to host 2030 Commonwealth Games Sports Ministry sources 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की रेस में उतरा भारत, अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़India submits bid to host 2030 Commonwealth Games Sports Ministry sources

2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की रेस में उतरा भारत, अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन

साल 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के टारगेट को ध्यान में रखते हुए भारत ने 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन अहमदाबाद में करने के लिए औपचारिक रूप से अपनी दावेदारी पेश की है।

भाषा नई दिल्लीFri, 21 March 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की रेस में उतरा भारत, अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन

साल 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के टारगेट को ध्यान में रखते हुए भारत ने 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन अहमदाबाद में करने के लिए औपचारिक रूप से अपनी दावेदारी पेश की है। खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि इस पर कई सप्ताह से विचार चल रहा था। खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने से संबंधित डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी और भारत का पत्र भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कुछ दिन पहले भेजा गया था।

सूत्र ने कहा, ‘‘हां, यह सच है, भारत की बोली आईओए और गुजरात राज्य द्वारा प्रस्तुत की गई है।’’

अहमदाबाद शहर को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के लिए चुना गया है और अगर 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी भारत सफल रहता है तो यह इनकी मेजबानी के लिए भी सबसे आगे है।

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने खुद को ‘कॉमनवेल्थ स्पोर्ट’ के रूप में ब्रांड किया है जो अब मूल्यांकन प्रक्रिया का नेतृत्व करेगा और मेजबान की अंतिम नियुक्ति सीजीएफ महासभा द्वारा तय की जाएगी।

बोली प्रस्तुत करने का निर्णय खेल मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा हाल में इस बात पर जोर दिए जाने के बाद आया है कि देश खेलों की मेजबानी में रुचि रखता है।

भारत ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी और देश का लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने का भी है।

देश ने उन सभी स्पर्धाओं की मेजबानी करने की इच्छा भी व्यक्त की थी जिन्हें 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से हटा दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्लास्गो में आयोजन होने पर इसकी पदक तालिका प्रभावित नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।