Neeraj Chopra Classic postponed indefinitely amid India Pakistan Clash Athlete pens Strong message for Armed forces भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित, नीरज ने लिखा, ‘हम पूरी ताकत से सेना के साथ’, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Neeraj Chopra Classic postponed indefinitely amid India Pakistan Clash Athlete pens Strong message for Armed forces

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित, नीरज ने लिखा, ‘हम पूरी ताकत से सेना के साथ’

पाकिस्तान से तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित कर दी गई है। यह जेवलिन टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होने वाला था। यह इस टूर्नामेंट का उद्धाटन संस्करण था।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित, नीरज ने लिखा, ‘हम पूरी ताकत से सेना के साथ’

पाकिस्तान से तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित कर दी गई है। यह जेवलिन टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होने वाला था। यह इस टूर्नामेंट का उद्धाटन संस्कर था। प्रतियोगिता के स्थगित किए जाने की जानकारी देते हुए नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश दिया है। उन्होंने कहाकि हम पूरी ताकत के साथ देश के सैन्य बलों के साथ खड़े हैं। पिछले महीने ही दो बार ओलंपिक पदक विजेता इस एथलीट ने इस हाई प्रोफाइल जेवलिन प्रतियोगिता के बेंगलुरु से पंचकुला शिफ्ट किए जाने का ऐलान किया था।

बाद में घोषित होगा संशोधित कार्यक्रम
चोपड़ा ने एक्स पर एनसी क्लासिक टीम की ओर से एक बयान पोस्ट करके प्रतियोगिता स्थगित होने की घोषणा की। उन्होंने कहाकि टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम आने वाले समय में साझा किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एनसी क्लासिक का शुरुआती चरण अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है। इसमें कहा गया कि यह निर्णय विचार और परामर्श के बाद लिया गया है जिसमें एथलीटों, हितधारकों और व्यापक समुदाय की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

हम देश के साथ खड़े
इस बयान में आगे लिखा गया है कि हम खेल की एकजुट ताकत में विश्वास करते हैं। लेकिन इस नाजुक घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़े रहना सबसे महत्वपूर्ण है। इस समय हमारी सारी कृतज्ञता और विचार केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं जो हमारे देश के लिए सबसे आगे हैं। जय हिंद। गौरतलब है कि पाकिस्तान से तनाव के बीच आईपीएल को भी एक हफ्ते के लिए स्थगित किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।