सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे सिंधू और सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
- सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन पेश करेंगे। उनके अलावा चोट से उबरकर सात्विक-चिराग की जोड़ी भी मैदान पर नजर आएंगी। चीन में इन खेलों का आयोजन होना है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन चीन में 27 अप्रैल से चार मई तक होने वाले सुदीरमन कप बैडमिंटन फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे। अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर भारत ने इस प्रतिष्ठित मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के लिए क्वॉलिफाई किया है। भारत को ग्रुप डी में पूर्व चैम्पियन इंडोनेशिया, दो बार के उपविजेता डेनमार्क और एक इंग्लिश टीम के साथ रखा गया है।
भारत की 14 सदस्यीय टीम में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भी चोट से उबरकर वापसी हुई है। महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली फिटनेस कारणों से नहीं खेलेंगी। उनकी जगह प्रिया कोंजेंगबम और श्रुति मिश्रा महिला युगल वर्ग में उतरेंगे। वहीं पुरूष युगल में सात्विक और चिराग के बैकअप के तौर पर हरिहरन ए और रूबेन कुमार को रखा गया है।
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। हम जीत के लिए एक या दो मुकाबलों पर निर्भर नहीं है। हमें यकीन है कि यह टीम पदक जीतकर इतिहास रचेगी।’’ सेन के अलावा पुरूष एकल में एचएस प्रणय भी होंगे, जबकि महिला एकल में सिंधू के साथ दुनिया की 45वें नंबर की खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय उतरेंगी। मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो चुनौती पेश करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।