12 year old minor bride rebelled against the deal made by her own parents groom and middleman are in custody अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की नाबालिग दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा-बिचौलिया हिरासत में, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News12 year old minor bride rebelled against the deal made by her own parents groom and middleman are in custody

अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की नाबालिग दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा-बिचौलिया हिरासत में

12 साल की बालिका को उसके माता-पिता ने जबरन राजस्थान के अलवर जिले के रायपुर निवासी व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। बालिका को ले जाने में कोई अड़चन न आए। इसके लिए शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। इसके बाद नाबालिग दुल्हन को लेकर दूल्हा कार से राजस्थान रवाना हुआ।

Ajay Singh Sun, 18 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की नाबालिग दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा-बिचौलिया हिरासत में

विवाह के नाम पर नाबालिग बच्चियों की खरीद-फरोख्त का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला है। शनिवार की रात महज 12 साल की दुल्हन ने यूपी के कौशांबी के सिराथू क्षेत्र के एक ढाबे पर जमकर हंगामा किया। ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और बिचौलिया को हिरासत में ले लिया। बालिका को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया। आरोप है कि बालिका को बिहार से डेढ़ लाख रुपये में खरीदकर राजस्थान ले जाया जा रहा था।

बिहार के आरा जिला के विशुनपूरा थाना क्षेत्र की 12 साल की बालिका को उसके माता-पिता ने जबरन राजस्थान के अलवर जिले के रायपुर निवासी व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। बालिका को ले जाने में कोई अड़चन न आए, इसके लिए विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं। इसके बाद नाबालिग दुल्हन को लेकर दूल्हा कार से राजस्थान रवाना हुआ। शनिवार की रात सैनी कोतवाली के अटसराय स्थित एक ढाबा पर खाना खाने के लिए दूल्हे ने कार रुकवाई।

ये भी पढ़ें:बीटेक छात्र पढ़ेंगे वैदिक गणित, गीता और महाभारत; UP की इस यूनिवर्सिटी ने की पहल

दुल्हन को लेकर वह नीचे उतरा लेकिन ढाबा में घुसते ही दुल्हन ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान बालिका ने दूल्हा पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामा देखकर ढाबा संचालक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने दूल्हा, उसके साथ रहे बिचौलिया व अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। दुल्हन से बातचीत के बाद महिला सिपाहियों ने उच्चाधिकारियों को प्रकरण की जानकारी दी। बालिका को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया। पुलिस उसके माता-पिता से भी पूछताछ करेगी। इसके लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:स्कूल से लौट रही नौंवी की छात्रा से छेड़खानी, अवसाद में भाई; जान देने की कोशिश

क्या बोली पुलिस

इंस्पेक्टर सैनी बृजेश करवरिया ने बताया कि ढाबा पर नाबालिग दुल्हन ने दूल्हे का विरोध किया था। नाबालिग को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। दूल्हा के साथ रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।