69000 teacher recruitment: Candidates eyes are on the Supreme Court Shikshak Bharti case hearing will be held today 69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में पर टिकीं अभ्यर्थियों की नजरें, आज होगी सुनवाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़69000 teacher recruitment: Candidates eyes are on the Supreme Court Shikshak Bharti case hearing will be held today

69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में पर टिकीं अभ्यर्थियों की नजरें, आज होगी सुनवाई

  • 69000 teacher recruitment: राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का धरना जारी है। अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े है। अभ्यर्थियों की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में पर टिकीं अभ्यर्थियों की नजरें, आज होगी सुनवाई

69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना जारी है। लखनऊ के ईको गार्डन में 25 जनवरी से धरना दे रहे अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट में सरकार अपना पक्ष रखे। हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाए। नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति की जाए। उधर, सुप्रीम कोर्ट में पर अभ्यर्थियों की नजरें टिकीं है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में मंगलवार आज आठ अप्रैल को सुनवाई होगी।

दरअसल, 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का धरना 25 जनवरी से लगातार चल रहा है। प्रतिदिन अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़े स्तर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया। उन्हें नौकरी देने से वंचित किया गया। 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया, लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है। सरकार जल्दी इस प्रकरण का समाधान करे। जल्द भर्ती प्रकिया का कार्यक्रम जारी करे।अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन कर जल्द नई सूची जारी कर नियुक्ति दे। पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाकर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें:सबके हित वाला विकल्प चुने यूपी सरकार, 69000 शिक्षक भर्ती केस पर बोलीं अनुप्रिया
ये भी पढ़ें:यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

उप मुख्यमंत्री केशव और प्रावधिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर चुके हैं अभ्यर्थी

धरना दे रहे अभ्यर्थी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव कर चुके हैं। इस दौरान प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने आवास से बाहर आकर अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया था कि सरकार अभ्यर्थियों के साथ है। जल्द ही नई सूची जारी कर भर्ती प्रकिया शुरू की जाएगी।