A 12 year old boy cut off private part of a 6 year old innocent over a minor dispute causing a stir due to his death मामूली विवाद पर 12 साल के बच्चे ने छह साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट काटा, मौत से हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A 12 year old boy cut off private part of a 6 year old innocent over a minor dispute causing a stir due to his death

मामूली विवाद पर 12 साल के बच्चे ने छह साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट काटा, मौत से हड़कंप

ललितपुर में मामूली विवाद पर 12 साल के बच्चे ने अपने पड़ोसी के छह साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट काट लिया। परिवार वाले मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। इस तरह से मासूम की मौत परिवार ही नहीं आसपास भी हड़कंप मच गया।

Yogesh Yadav झांसी/ललितपुर, हिटीWed, 2 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद पर 12 साल के बच्चे ने छह साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट काटा, मौत से हड़कंप

यूपी के ललितपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। 12 साल के बच्चे ने छह साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट काट लिया। गंभीर हालत में मासूम को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस को किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। दोनों बच्चे एक दूसरे के पड़ोसी हैं। घटना का कारण बेहद मामूली बताया जा रहा है।

छह साल के मासूम बच्चे के पिता के अनुसार, मंगलवार को दिन में वह गेहूं की कटाई करने खेत गया था। बच्चे घर पर अकेले थे। पड़ोस का रहने वाला 12 साल का बच्चा उनके घर आया तो उनके बच्चों ने उसे भगा दिया। शाम को फिर वह घर आया और उनके छह साल के बेटे के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों में काट लिया। इसकी सूचना पर वह भागकर घर पहुंचे तो बेटा खून से लथपथ मिला।

ये भी पढ़ें:4 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, शिकायत पर पति को काटकर ड्रम में डालने की धमकी

उन्होंने इसकी शिकायत पड़ोसी से की तो उल्टा कहने लगे कि किसी जानवर ने काटा होगा। गंभीर हालत में मासूम को लेकर जखौरा स्थित अस्पताल गए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत की सूचना मिलते ही परिजन बिलख पड़े।

ललितपुर के सीओ सदर अजय सिंह के अनुसार अभी तक पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी के बेटे प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों में काटा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।