A young man died in Saifai his family refused to carry his body his wife kept wandering with the body सैफई में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया अर्थी उठाने से इनकार, शव लेकर भटकती रही पत्नी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A young man died in Saifai his family refused to carry his body his wife kept wandering with the body

सैफई में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया अर्थी उठाने से इनकार, शव लेकर भटकती रही पत्नी

  • यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत हो गई। इसके बाद शव लेकर पत्नी घर पहुंची तो परिवालों ने अर्थी उठाने से इनकार कर दिया है। पत्नी पति का शव लेकर दर-दर भटकती रही। महिला ने पुलिस से भी गुहार लगाई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
सैफई में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया अर्थी उठाने से इनकार, शव लेकर भटकती रही पत्नी

यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज में मैनपुरी के युवक की मौत हो गई। पत्नी जब शव लेकर ससुराल पहुंची तो संपत्ति विवाद के चलते परिवार वालों ने अर्थी उठाने से इनकार कर दिया। पत्नी मायके वालों के साथ शव लेकर मैनपुरी और सैफई थाने में भटकती रही। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। पत्नी करहल थाने गई तो पुलिस ने सैफई का मामला बताकर कार्रवाई से मना कर दिया

मैनपुरी के करहल थाना के ग्राम तरकारावाचा के रहने वाले 37 वर्षीय सुनील पुत्र राजेंद्र सिंह की बीमारी के चलते सोमवार को मौत हो गई। पत्नी सुषमा ने बताया कि ससुर की दो शादियां हुईं थीं। पहली पत्नी चंद्रमुखी से सुनील का जन्म हुआ। दूसरी पत्नी मीरा देवी से एक बेटे सुशील और एक बेटी का जन्म हुआ। सुषमा का आरोप है कि ससुर ने सुशील की पत्नी गीता के नाम चार बीघा जमीन कर दी, जिससे सुनील मानसिक तनाव में रहने लगे। इसके चलते घर में विवाद भी होता था। पति का शव लेकर जब करहल स्थित ससुराल गए तो उन लोगों ने शव घर में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह करहल थाने गई तो पुलिस ने सैफई का मामला बताकर कार्रवाई से मना कर दिया।

महिला का कहना है कि शव लेकर भटकना पड़ा। महिला ने बताया कि वह सफई थाने में करीब एक घंटे तक पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही। पुलिस ने अंतिम संस्कार करने की सलाह दी और संपत्ति विवाद तहसील स्तर पर निपटवाने को कहा।

ये भी पढ़ें:अमेठी में मालगाड़ी से टकराया कंटेनर, परखच्चे उड़े रूट बाधित, देखें लाइव VIDEO

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।