अमेठी में मालगाड़ी से टकराया कंटेनर, परखच्चे उड़े, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित, देखें लाइव VIDEO
- यूपी के अमेठी जिले में देर रात रेल हादसा हो गया है। यहां निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से एक कंटेनर टकरा गया। कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।

यूपी के अमेठी में निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से एक कंटेनर टकरा गया। कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कंटेनर चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित हो गया है। यातायात बहाल करने के लिए टीमें लगी हैं। वहीं मामले जांच की जा रही है कि हादसा किसी गलती से हुआ है। इस बीच घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में मालगाड़ी और रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर होती हुई दिख रही है।
निहालगढ़ स्टेशन के पास बीती रात करीब 2 बजे रेल हादसा हो गया। रेलवे क्रासिंग पर एक मालवाहक कंटेनर फंस गया, जिससे तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में रेलवे ट्रैक और विद्युत आपूर्ति लाइन को भी भारी नुकसान हुआ, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक व विद्युत सप्लाई लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया।
रेलवे के डीआरएम एसएस शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे के लिए कंटेनर चालक की गलती नजर आ रही है। हालांकि, मामले की जांच जारी है और पूरी तहकीकात के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हादसे के बाद गेटमैन मौके से गायब हो गया, जबकि कंटेनर चालक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।