Advocate s throat slit on a moving bike slogans of Modi Yogi Zindabad and Jai Shri Ram raised after incident चलती बाइक पर अधिवक्ता का गला रेता, वारदात के बाद लगाए मोदी-योगी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Advocate s throat slit on a moving bike slogans of Modi Yogi Zindabad and Jai Shri Ram raised after incident

चलती बाइक पर अधिवक्ता का गला रेता, वारदात के बाद लगाए मोदी-योगी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे

यूपी में चलती बाइक पर एक अधिवक्ता का गला चाकू से रेत दिया गया। बाइक पर ही पीछे बैठे युवक ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मोदी-योगी जिंदाबाद और जयश्रीराम के नारे भी लगाए।

Yogesh Yadav प्रतापगढ़, संवाददाताTue, 1 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
चलती बाइक पर अधिवक्ता का गला रेता, वारदात के बाद लगाए मोदी-योगी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे

यूपी के प्रतापगढ़ में हैरान करने वाली वारदात हुई है। एक अधिवक्ता का चलती बाइक पर गला रेत दिया गया। अधिवक्ता के साथ बाइक पर ही बैठे युवक ने गला रेता। यही नहीं, गला रेतने के बाद मोदी-योगी जिंदाबाद और जयश्रीराम का नारा भी लगाया। उसने भागने का भी कोई प्रयास नहीं किया। आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया है। वारदात का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अधिवक्ता युवक को अपनी बाइक पर बैठाकर कचहरी से सदर तहसील जा रहे थे। घटना के बाद युवक विक्षिप्त जैसा व्यवहार भी कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर भारी फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस बीच अधिवक्ता को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बिराहिमपुर निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता सुभाषचंद गुप्ता कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार सुबह उनके साथ बाइक से गांव का रहने वाला अजय वर्मा भी कचहरी आया था। दिन भर अजय, सुभाष के ही साथ टहलता रहा। शाम करीब साढ़े तीन बजे अजय कचहरी से तहसील जाने लगे तो वह भी बाइक पर बैठ गया। श्रीराम तिराहे के पास पहुंचते ही उसने चलती बाइक पर सुभाष गुप्ता का गला रेत दिया। गले में आगे की ओर से चाकू लगने के बाद सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक समेत गिर पड़े।

ये भी पढ़ें:कार में खून से लथपथ मिला आबकारी इंस्पेक्टर का शव, कनपटी पर लगी थी गोली, यह आशंका

सरेराह हुई वारदात से सनसनी फैल गई। युवक के हाथ में चाकू देख पहले तो कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। लेकिन जब वह भागा नहीं तो उसे लोगों ने चाकू सहित पकड़ लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण वैश, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भारी फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अधिवक्ता के भाई भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। हालत गंभीर होने से घायल अधिवक्ता को लेकर भाई प्रयागराज चले गए।