कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाएं, करियर को मिलेगी उड़ान
Agra News - आगरा कॉलेज की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कम्युनिकेशन स्किल्स और वोकैबलरी बिल्डिंग पर जोर दिया गया। मुख्य वक्ता सुमति खुराना ने विद्यार्थियों को...

आगरा। आगरा कॉलेज की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कम्युनिकेशन स्किल्स एंड वोकैबलरी बिल्डिंग विषय पर हुआ। इसमें करियर लांचर संस्थान के विशेषज्ञों छात्रों को कम्यूनिकेशन का महत्व समझाया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुमति खुराना ने विद्यार्थियों को इंग्लिश कम्युनिकेशन बेहतर बनाने एवं वोकैबलरी में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी एक ग्लोबल लैंग्वेज के रूप में प्रचलित होने के कारण विद्यार्थियों के लिए बेहतर कैरियर विकल्प चुनने का मार्ग खोलती है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुनीता गुप्ता द्वारा किया गया। संचालन डॉ शादां जाफरी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविंद गुप्ता ने किया। इस मौके पर डॉ. रचना सिंह, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अंशु चौहान, डॉ. नीरा शर्मा, डॉ. दीपाली सिंह, डॉ. आशीष तेजस्वी, डॉ. चंद्रवीर सिंह, डॉ. सुनीता दि्वेदी, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. राज सक्सेना, डॉ. रूपेश, डॉ. आनंद, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. वीपी सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।