आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से
Agra News - डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल, सिकंदरा में शनिवार से तीन दिवसीय तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू होगी। यह प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है और इसमें...

सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में शनिवार से तीन दिवसीय तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू होगी। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ व जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से आयोजित की जा रही है। संघ के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता फ्रेशर, सबजूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग स्पर्धा में खेली जाएगी। पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पीएसएस व ईएसएस तकनीक के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर सभी मैचों के लाइव स्कोर दिखाए जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 4.30 बजे होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।