GST Department Hosts Trader Interaction Program Addressing Business Challenges व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी अफसरों ने जानी समस्याएं, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGST Department Hosts Trader Interaction Program Addressing Business Challenges

व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी अफसरों ने जानी समस्याएं

Rampur News - राज्य कर विभाग ने व्यापारी बंधु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। मुरादाबाद और रामपुर के अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी अफसरों ने जानी समस्याएं

राज्य कर विभाग की ओर से व्यापारी बंधु संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जीएसटी विभाग के मुरादाबाद व रामपुर के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं के निदान की बात कही। शहर के एक होटल में शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त राज्य कर आरएस द्विवेदी शामिल हुए थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ग्रेड 2 आरए सेठ और संयुक्त आयुक्त राज्य कर शैलेंद्र उपाध्याय शामिल हुए थे। इनके साथ में संयुक्त आयुक्त कारपोरेट राज्य कर मुरादाबाद रश्मि श्रीवास्तव भी थीं।

इनकी उपस्थिति में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी, आईआईए चेयरमैन श्रीष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष प्लाइवुड इण्डस्ट्रीज वीरेंद्र जिंदल, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के अलावा अधिवक्ता संघों में टैक्स एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. अशोक कुमार अग्रवाल व टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए राजकुमार अग्रवाल द्वारा व्यापारी बंधुओं की समस्याओं एवं उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने व्यापारी वर्ग की समस्याओं का हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। व्यापारी बंधुओं के साथ संवाद कार्यक्रम में मेंथा, प्लाईवुड एंड वीनियर, रेडिमेड गारमेंट्स, जरी वर्क्स, हार्डवेयर, मेडिसीन, इलैक्ट्रानिक्स, टैक्सटाइल व ईंट भट्ठा आदि व्यापारिक क्षेत्रों से उनके प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता रही। राज्य कर विभाग रामपुर की ओर से उपायुक्त संदेश कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में अनीता सिंह, उदय प्रताप सिंह, राधेश्याम यादव, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, जेपी मौर्य, गुरुप्रसाद, राहुल कुमार सहित राज्य कर विभाग के अधिकारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।