Appointment of Prof CK Gautam as New Principal of Agra College आगरा कॉलेज के प्राचार्य होंगे प्रो. सीके गौतम, आदेश जारी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAppointment of Prof CK Gautam as New Principal of Agra College

आगरा कॉलेज के प्राचार्य होंगे प्रो. सीके गौतम, आदेश जारी

Agra News - आगरा कॉलेज के नए प्राचार्य के रूप में प्रो. सीके गौतम की नियुक्ति की गई है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने उन्हें स्थायी प्राचार्य नियुक्त किया है। पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने इस नियुक्ति पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 20 March 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
आगरा कॉलेज के प्राचार्य होंगे प्रो. सीके गौतम, आदेश जारी

-आगरा कॉलेज के नए प्राचार्य के रूप में प्रो. सीके गौतम की हुई नियुक्ति -आयोग की ओर से आदेश जारी, प्रबंध समिति की बैठक में आज लगेगी मुहर

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

आगरा कॉलेज के प्राचार्य पद पर स्थायी नियुक्ति हो गयी। प्रो. अनुराग शुक्ला के हटने के बाद से प्राचार्य पद पर आयोग की ओर से जल्द नियुक्ति होने की चर्चांए चल रही थी। इसी बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने डॉ. सीके गौतम को स्थायी प्राचार्य नियुक्त कर दिया। अब कॉलेज प्रबंध समिति कार्यभार ग्रहण कराने पर फैसला लेगी। प्रबंध समिति आयोग के निर्णय पर शुक्रवार को बैठक कर रही है।

बता दें कि पिछले दिनों आयोग ने चयन सूची में प्रो. सीके गौतम को शामिल किया था। विज्ञापन संख्या 49 के अंतर्गत एडेड महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर सीधी भर्ती के तहत 5 अक्टूबर 2021 को घोषित अंतिम परिणाम में परिवर्तन किया गया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव शिवजी मालवीय की ओर से जारी पत्र में कहा गया था शासन के निर्देशानुसार डॉ. चित्र कुमार गौतम का नाम मुख्य सूची में डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत के नीचे एवं डॉ. राजकुमार वर्मा के ऊपर रखा गया है। इसके बाद से ही चर्चाएं शुरू हो गयी थी कि जल्द आगरा कॉलेज के स्थायी प्राचार्य के रूप में प्रो. सीके गौतम की नियुक्ति हो सकती है। अब आयोग ने आगरा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. चित्र कुमार गौतम को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त कर दिया है। इसके बाद गुरुवार शाम को प्रो. गौतम कॉलेज के शिक्षकों के साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त से मिले। शुक्रवार को प्रबंध समिति की बैठक बुलाई है।

लोकायुक्त में पहुंचा मामला, अनुराग शुक्ला ने की शिकायत

आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पर योग्य ना होने के बाद भी डॉ. सीके गौतम को प्राचार्य बनाए जाने, इसके पीछे करोड़ों के लेनदेन के आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से जांच की मांग की है। प्रो. अनुराग शुक्ला का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री से डॉ. सीके गौतम से नजदीकी है इसलिए उनके खिलाफ शिकायत कर चयन निरस्त कराया गया। अब उसी विज्ञापन पर डॉ. सीके गौतम को अर्हता ना होने के बाद भी प्राचार्य बनाया गया है। लोकायुक्त से उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष कीर्ति पांडेय, शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमित भारद्वाज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश, आगरा कॉलेज के शिक्षक डॉ. सीके गौतम की जांच कराने की मांग की है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।