शिविर में 60 का हुआ निशुल्क परीक्षण
Agra News - हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने रविवार को बाईपास रोड पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नाक, कान और गले की जांच की गई, जिसमें 60 लोगों ने भाग लिया। डा. सलोनी सिंह ने आधुनिक मशीनों से जांच...

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से रविवार को बाईपास रोड स्थित कॉम्लेक्स में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नाक, कान, गले की जांच की गई। डा. सलोनी सिंह बघेल ने आधुनिक मशीनों के माध्यम से कान, नाक व गले की जांच की। 60 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। संस्थापक डॉ. सुमन सुराना, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. हरवीर सिंह चौहान , यशिका श्रीवास्तव , अंजू सिंह, अनीता श्रीवास्तव, आस्था श्रीवास्तव, सलोनी, विपिन, सुरभि, आयुषी, गौरव, श्वेता, आयुष, आर्यन, अंकित, रजत, शुभम, कीर्ति आदि उपस्थित रहे। संस्थापक सुमन सुराना ने डा. सलोनी सिंह को सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।